×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Barabanki News: ट्रक की टक्कर से हाईवे पर पलटी ईंट लदी ट्रॉली, हादसे के बाद लगा करीब 7 किलोमीटर लंबा जाम

Barabanki News: जानकारी मिलते ही मोहम्मदपुर पुलिस चौकी और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हाईवे पर बिखरी ईंटों को हटाने और यातायात को बहाल करने में पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Sarfaraz Warsi
Published on: 11 Dec 2024 10:54 PM IST
Barabanki News ( Photo- Newstrack )
X

Barabanki News ( Photo- Newstrack )

Barabanki News: जिले में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बुधवार की देर रात तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा एक भीषण ट्रैफिक जाम के रूप में सामने आया। यहां नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर पुलिस चौकी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से एक ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्राली पलट गई और उस पर लदी ईंटें हाईवे पर बिखर गईं। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया, जिससे लखनऊ की ओर जाने वाली लेन पर करीब 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में फंसे वाहन चालक और यात्री घंटों परेशान होते रहे। इस दौरान एंबुलेंस भी फंसी रही जिससे मरीज के साथ आम लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

बता दें घटना की जानकारी मिलते ही मोहम्मदपुर पुलिस चौकी और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हाईवे पर बिखरी ईंटों को हटाने और यातायात को बहाल करने में पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जाम को पूरी तरह साफ करने में घंटो लग गए। जिसके चलते लखनऊ जाने वाली लेने पर करीब 7 किलोमीटर लंबा भीषण जाम लग गया। इस भीषण जाम में महिलाएं बच्चे और एंबुलेंस में मौजूद मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।वहीं ट्राली में टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हादसे के बाद जाम में फंसे लोगों का कहना था कि इस समय लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर आए दिन भीषण जाम लग रहा है, इस जाम में आम लोगों के साथ इमरजेंसी सेवा में लगी एंबुलेंस तक घंटो फंसी रहती हैं, जिससे आम लोगों के साथ मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस को सख्ती से ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए ताकि लोगों को भारी समस्याओं का सामना न करना पड़े।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story