TRENDING TAGS :
Barabanki News: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत, दो गंभीर
Barabanki News: एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
Speeding truck hits car two killed- (Photo- Newstrack)
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में शनिवार को बड्डूपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार लोग बहराइच जिले के हर्दी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के निवासी थे। राम प्रताप तिवारी (80), उनके पुत्र चुनऊ तिवारी (55), नाती आनंद बाजपेई (35) और नाती के दोस्त नीरज बाजपेई (30) लखनऊ में दवा लेने जा रहे थे।
ट्रक ने कार में मार दी टक्कर
इसी दौरान बड्डूपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर सागर पब्लिक स्कूल के पास लखनऊ की ओर आ रहे गैस सिलेंडर से लदे ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद राजगीरों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी।
हादसे की सूचना मिलते ही बड्डूपुर और कुर्सी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जिला अस्पताल से हालत गंभीर होने के चलते सभी को लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान मौत
बताया जा रहा है कि केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान राम प्रताप तिवारी और नीरज बाजपेई ने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य कराया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। मामले की जांच की जा रही है।