×

Barabanki News: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया टीबी उन्मूलन अभियान का शुभारंभ

Barabanki News: इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने कहा कि टीबी मुक्त भारत बनाने की कोशिश में आज एक नई कड़ी जुड़ी है। टीबी को जड़ से खत्म करने के लियेआज से 100 दिनों का एक विशेष राष्ट्रव्यापी अभियान शुभारंभ किया गया है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 7 Dec 2024 4:16 PM IST (Updated on: 7 Dec 2024 4:17 PM IST)
Barabanki News
X

Barabanki News

Barabanki News: बाराबंकी जिले में आज 100 दिनों तक चलने वाले सघन टीबी उन्मूलन अभियान का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से टीबी के मामलों की जल्द पहचान, इलाज, पोषण और उन्मूलन में तेजी लाना है। कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। यह अभियान भारत सरकार के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य का हिस्सा है।

यह कार्यक्रम बाराबंकी के जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं और समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपील की ताकि टीबी जैसे गंभीर रोग को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने बताया कि अलगे 100 दिनों तक विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इसमें टीबी की स्क्रीनिंग और उपचार की सुविधा दी जाएगी।

इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने कहा कि टीबी मुक्त भारत बनाने की कोशिश में आज एक नई कड़ी जुड़ी है। टीबी को जड़ से खत्म करने के लियेआज से 100 दिनों का एक विशेष राष्ट्रव्यापी अभियान शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत देश के 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में कुल 347 ऐसे जिले चिन्हित किये गये हैं। जहां पर हमें सघन और केंद्रित प्रयास करके टीबी के रोगियों की पहचान व जांच करके उन्हें उपचार व पोषण की सुविधा देनी है। इन 347 जिलों में उत्तर प्रदेश के 15 जिले शामिल हैं।

अगले 100 दिनों तक लगातार अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से टीबी रोगियों की ज्यादा जोखिम वाली आबादी पर खास ध्यान देकर लोगों को जागरुक करने के साथ ही उनका उपचार भी किया जाएगा। जिससे टीबी रोगियों की संख्या में कमी आये और नये टीबी रोगी न पैदा हों, उसपर भी लगाम लगे। साथ ही टीबी से होने वाली मौतों को भी कम किया जा सके और प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार कर सकें।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story