×

Barabanki News: अज्ञात वाहन ने कार में मारी जबरदस्त टक्कर, एक वृद्ध की मौत, दो गंभीर घायल

Barabanki News: हादसे की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली रामसनेहीघाट पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने 90 वर्षीय प्रकाश चंद्र जैन को मृत घोषित कर दिया।

Sarfaraz Warsi
Published on: 17 Nov 2024 8:40 PM IST
Barabanki News
X

Barabanki News

Barabanki News: बाराबंकी में रामनेहीघाट कोतवाली अंतर्गत पॉवर हाउस के पास एक अज्ञात वाहन ने एक कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं कार पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

कार सवार अनुज जैन अपने पिता प्रकाश चंद्र जैन व पत्नी प्रतिमा जैन के साथ अपनी कार से अयोध्या में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लखनऊ जा रहे थे। तभी कोतवाली रामसनेहीघाट इलाके में लखनऊ अयोध्या हाईवे पर पॉवर हाउस के पास इनकी कार व अज्ञात वाहन में टक्कर जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और इस दर्दनाक हादसे में कार पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली रामसनेहीघाट पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने 90 वर्षीय प्रकाश चंद्र जैन को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल अनुज व इनकी पत्नी प्रतिमा जैन को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि हाईवे पर सड़क हादसा हुआ है। जिसमे एक की वृद्ध की मौत हो गयी। जबकि दो घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। टक्कर मारने वाले दूसरे वाहन की खोज की जा रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story