×

Barabanki News: फास्टैग की गड़बड़ी से वाहन मालिकों को परेशानी, बिना यात्रा किए कट रहा टोल

Barabanki News: बिना टोल प्लाजा से गुजरे ही लोगों के फास्टैग से पैसे कटने के मामले सामने आ रहे हैं और शिकायतों के बावजूद रिफंड नहीं मिल रहा।

Sarfaraz Warsi
Published on: 5 March 2025 3:29 PM IST
Barabanki News: फास्टैग की गड़बड़ी से वाहन मालिकों को परेशानी, बिना यात्रा किए कट रहा टोल
X

Barabanki News: बाराबंकी जिले में फास्टैग की गड़बड़ी से वाहन मालिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बिना टोल प्लाजा से गुजरे ही लोगों के फास्टैग से पैसे कटने के मामले सामने आ रहे हैं और शिकायतों के बावजूद रिफंड नहीं मिल रहा।

115 रुपये टोल कटने का मैसेज आ गया

ताजा मामला बाराबंकी शहर के पेट्रोल पंप संचालक दीपक जैन का है। दीपक जैन के मुताबिक उनकी कार अहमदपुर टोल प्लाजा से गुजरी ही नहीं लेकिन बुधवार सुबह 11:01 बजे उनके मोबाइल पर 115 रुपये टोल कटने का मैसेज आ गया। जब उन्होंने टोल प्लाजा मैनेजर से बात की तो बताया गया कि कभी-कभी फास्टैग स्कैन करने वाला कैमरा गलत रीडिंग कर लेता है जिससे यह समस्या होती है, लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर कैमरा गलत रीडिंग कर सकता है तो सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े हो जाते हैं।

वाहन मालिकों को आर्थिक नुकसान

अगर किसी अपराधी का वाहन इस तरह टोल पार कर जाता है तो उसकी जानकारी भी सिस्टम में दर्ज नहीं होगी।इस तरह की गलतियों से वाहन मालिकों को आर्थिक नुकसान तो हो ही रहा है, साथ ही टोल प्लाजा की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में कोई कार्रवाई होती है या नहीं।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story