×

बीस हजार दो वरना कर देंगे एनकाउंटर.., ग्राम प्रधान ने सिपाहियों पर लगाया धमकी देने का आरोप

Barabanki News: सोमैय्या चौकी क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढकौली के ग्राम प्रधान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और नगर कोतवाल को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपी सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 3 Nov 2024 8:04 AM
Barabanki News
X

ग्राम प्रधान ने सिपाहियों पर लगाया धमकी देने का आरोप (न्यूजट्रैक)

Barabanki News: जनपद पुलिस इस समय निरंकुश हो गयी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही सख्त कार्रवाई के बाद भी पुलिसकर्मी अवैध वसूली से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के सोमैय्या चौकी से सामने आया है। इस चौकी के दो सिपाहियों पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। सोमैय्या चौकी क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढकौली के ग्राम प्रधान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और नगर कोतवाल को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपी सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि सोमैय्या चौकी के सिपाही रोहित सरोज व राजकुमार उनकी ग्राम पंचायत के धर्मराज को चौकी पर ले गए।

धर्मराज पर आरोप था कि उसने गांव के एक व्यक्ति से विवाद किया था। धर्मराज का भाई गणेश जब भाई की पैरवी करने चौकी पहुंचा तो सिपाहियों ने उसे भी बैठा लिया। फिर छोड़ने के लिए बीस हजार रूपयों की मांग की। ग्राम प्रधान ने बताया कि जब इस मामले में मैंने पैरवी की तो सिपाही काफी नाराज हो गए, उन्होंने दोनों भाइयों को धमकी दी कि सीधी तरह बात समझ जाओ नहीं तो तुम्हारा और तुम्हारे प्रधान का एनकाउंटर कर देंगे। आरोप के बाद दोनों सिपाहियों को चौकी से हटाकर थाने पर तैनात कर दिया गया है।

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सोमैय्या चौकी की ग्राम पंचायत ढकौली का है। जहां के ग्राम प्रधान अंजै मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनकी ग्राम पंचायत के निवासी शिवकुमार के पुत्र धर्मराज का शम्भू नाम के शख्स से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। शम्भू की शिकायत पर सोमैय्या चौकी के सिपाही रोहित, सरोज व राजकुमार आये और धर्मराज को लेकर चौकी चले गये। धर्मराज का भाई गणेश जब भाई की पैरवी करने चौकी पहुंचा तो सिपाहियों ने उसे भी बैठा लिया। फिर छोड़ने के लिए बीस हजार रूपयों की मांग की।

ग्राम प्रधान के मुताबिक मामला जब उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने दोनों भाइयों की पैरवी के लिये सिपाही रोहित सरोज को फोन किया और उनसे निवेदन किया कि जो उचित कार्रवाई हो, वह करके दोनों को छोड़ दें। दोनों काफी गरीब परिवार से हैं। ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि मेरे फोन करने पर दोनों सिपाही काफी नाराज हो गये और उन दोनों भाइयों को धमकी दी कि तुम्हारा और तुम्हारे प्रधान अंजै मिश्रा का एनकाउंटर कर देंगे। फिर उन दोनों को पीटा और दोनों का चालान किया। छूटने के बाद जब दोनों अपनी मोटरसाइकिल लेने चौकी गये तो सिपाहियों ने उनसे चार हजार रुपये ले लिये।

ग्राम प्रधान के मुताबिक सोमैय्या चौकी के सिपाहियों ने क्षेत्र में काफी लूट मचा रखी है। आये दिन किसी न किसी मामले में लोगों को परेशान करके धन उगाही की जा रही हैं। प्रधान ने शिकायती पत्र देकर दोनों सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम प्रघान अंजै मिश्रा अपने द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को लेकर कोई प्रमाणित साक्ष्य उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। दोनों सिपाहियों के खिलाफ गोपनीय जांच के साथ-साथ अपने स्तर से भी जांच करवा रहे हैं। अगर सिपाहियों के खिलाफ लगे आरोपों में सच्चाई सामने आई, तो दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच होने तक दोनों सिपाहियों को चौकी से हटाकर थाने पर तैनात कर दिया गया है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!