×

Barabanki News: शराब पीने से रोका तो दबंगों ने पेट्रोल डालकर ढाबे में लगा दी आग, एक गिरफ्तार

Barabanki News:राम सनेही घाट कोतवाली की चौकी हथौंधा अन्तर्गत हाईवे पर एक ढाबे में दबंगों ने इसलिए आग लगा दी, क्योंकि ढाबा संचालक ने दबंगों को ढाबे पर शराब पीने से मना कर दिया था।

Sarfaraz Warsi
Published on: 6 Dec 2023 11:23 AM IST
barabanki news
X

बाराबंकी में दबंगों ने पेट्रोल डालकर ढाबे में लगा दी आग (न्यूजट्रैक)

Barabanki News: जिले में कोतवाली अंतर्गत दबंगई की एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राम सनेही घाट कोतवाली की चौकी हथौंधा अन्तर्गत हाईवे पर पुलिस बूथ से कुछ दूरी पर नानवेज के एक ढाबे में दबंगों ने इसलिए आग लगा दी, क्योंकि ढाबा संचालक ने दबंगों को ढाबे पर शराब पीने से मना कर दिया था। आग लग से पूरा ढाबा जलकर खाक हो गया। पीड़ित ढाबा संचालक पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है।

कोटवा सड़क निवासी जय करन रावत हथौंधा चौकी पुलिस बूथ से कुछ ही दूरी पर नानवेज का एक ढाबा खोलकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार रात रिंकू सिंह और अंशु अपने साथियों के साथ आया था और ढाबे पर आते ही रिंकू और अंशु अपने साथियों के साथ शराब पीने के लिए बोतल खोली तो जय करन ने शराब पीने का विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। अगल-बगल के लोगों द्वारा किसी तरह विवाद को शांत कराया और दोनों लोग अपने साथियों के साथ चले गए।

आधी रात के बाद ढाबे पर नौकर सो रहा था। तभी अंशु और रिंकू ने पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। आग इतनी तेज थी कि किसी तरह नौकर ने भागकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते पूरा ढाबा धूं-धूं कर जलने लगा। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंचती, तब तक ढाबा पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इसी बीच आरोपी मौके से फरार हो गए। ढाबा जलकर राख होने से परेशान जयकरन ने पुलिस को तहरीर दी। चौकी प्रभारी हथौंधा शशि कांत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एक आरोपित को हिरासत में लिया गया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story