TRENDING TAGS :
Barabanki News: खेत में गला रेतकर हत्या, शौच के लिये घर से थी निकली, गांव में हड़कंप
Barabanki News: खेत में दिन दहाड़े महिला की हत्या की खबर फैली तो मौके पर गांव व आसपास के ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। जिसने भी सुना वह खेत की ओर दौड़ पड़ा।
Barabanki News: बाराबंकी के फतेहपुर के लहसी गांव में दिन दहाड़े 40 वर्षीय विधवा दलित महिला की खेत में गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।
पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लहसी का है। जहां की निवासी मीना कुमारी पत्नी परशुराम शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे अपने बच्चों से शौच के लिए जाने को कहकर घर से निकली थी। काफी देर तक वापस न आने पर बच्चे अपने चाचा राजू के साथ उसे खोजने निकले। तो गांव से करीब चार सौ मीटर दूर मनोहर लाल के आलू के खेत में मीना का गला रेता हुआ रक्तरंजित शव पड़ा मिला। पास में ही प्लास्टिक का डिब्बा पड़ा था। खेत में दिन दहाड़े महिला की हत्या की खबर फैली तो मौके पर गांव व आसपास के ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। जिसने भी सुना वह खेत की ओर दौड़ पड़ा।
मौके पर पहुंचे सीओ जगत कनौजिया, कोतवाल डीके सिंह ने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली और शव को पीएम के लिए भेजा। दिन दहाड़े हुई घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सीओ जगत कनौजिया ने बताया कि परिजनों की ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं नहीं लगाया गया है। कई बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा करके कार्रवाई की जाएगी।