TRENDING TAGS :
Barabanki News: बाराबंकी में महिला को मंदिर बनवाना पड़ा महंगा, मिल रही हैं जान से मारने की धमकी
Barabanki News: शहर की आवास विकास कॉलोनी निवासी राजयोग फाउंडेशन की चेयरपर्सन सोनिया शर्मा सतरिख थाना क्षेत्र में मंजीठा गांव के पास बन रहे श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी की प्रमुख सदस्य हैं।
Barabanki News: योगी सरकार में बाराबंकी की एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता को मंदिर बनवाना महंगा पड़ रहा है। मंदिर बनवाने के चलते उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। धमकी भरे फोन और मैसेज से जब महिला परेशान हो गई, तो उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। हालांकि महिला को अभी भी अपनी जान की खतरा सता रहा है।
शहर की आवास विकास कॉलोनी निवासी राजयोग फाउंडेशन की चेयरपर्सन सोनिया शर्मा सतरिख थाना क्षेत्र में मंजीठा गांव के पास बन रहे श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी की प्रमुख सदस्य हैं। निर्माणाधीन मंदिर की देखरेख के लिए वह वहां जाती रहती हैं। सोनिया शर्मा के मुताबिक करीब दो महीने पहले मंजीठा गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कार रोककर धमकी दी थी। दो महीने के अंदर कई बार उनके मोबाइल पर अनजान व्यक्ति द्वारा कॉल करके धमकी दी गई।
सोनिया शर्मा ने बताया कि बीती 16 नवंबर की देर रात उनके मोबाइल पर फोन कर मंदिर निर्माण से दूर रहने की बात कहते हुए जान से मारने की भी धमकी दी गई। जिसके बाद सोनिया शर्मा की तहरीर पर सतरिख पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस के जरिए आरोपी रामनगर के सलीम को गिरफ्तार किया। जुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी एक कंपनी में वॉचमैन की नौकरी करता है।