×

Barabanki: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Barabanki: युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। तीन दिन पहले पुलिस उसे घरेलू विवाद में पकड़ कर ले गई थी। परिजनों का आरोप है कि चौकी पर उसके पैरों में करंट लगाया गया।

Sarfaraz Warsi
Published on: 15 Aug 2024 4:04 PM IST
barabanki news
X

बाराबंकी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (न्यूजट्रैक)

Barabanki News: जिले में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। तीन दिन पहले पुलिस उसे घरेलू विवाद में पकड़ कर ले गई थी। परिजनों का आरोप है कि चौकी पर उसके पैरों में करंट लगाया गया। इसके बाद से ही उसकी हालात बिगड़ने लगी थी। परिजनों ने सीएचसी पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। जानकारी मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को मनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों में पोस्टमार्टम में भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। हालांकि पुलिस ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

पूरा मामला बाराबंकी में फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला फैयाजपुरा के बासताली से जुड़ा है। जहां के निवासी काशीराम के चार लड़कों में बद्री और राम सहारे तमिलनाडु में नौकरी करते हैं। यहां रहने वाले मंझले रवि उर्फ नटवीर और सबसे छोटे लड़के 23 वर्षीय अमर सिंह उर्फ नितांत में घरेलू कारणों को लेकर विवाद हुआ था। दोनों ने चौकी पर शिकायत की। मृतक के परिजनों ने बताया कि 11 अगस्त को चौकी पुलिस अमर सिंह को पकड़ कर ले गई थी। इसके बाद देर रात रात उसे छोड़ा था।

परिजनों ने आरोप लगाया कि नितांत जब घर पहुंचा तो पूरी तरह निढाल था। उसने बताया कि पुलिस चौकी पर उसकी पिटाई कर तलवों में करंट लगाकर प्रताड़ित किया गया। परिजनों ने बताया कि जब नितांत को इलाज के लिए डाक्टर के यहां ले जाया गया तो वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजनों ने सीएचसी पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया।

अस्पताल पहुंचे पुलिस के अधिकारियों बड़ी मुश्किल से समझा कर परिजनों को शांत कराया और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा। इस दौरान काफी देर तक सीएचसी पर हंगामा रहा। सीओ फतेहपुर डॉ. बीनू सिंह के मुताबिक युवक के परिजनों की शिकायत पर ही पुलिस उसे पूछताछ के लिए ले गई थी। मृतक के खिलाफ जीआरपी में भी केस दर्ज है। वह शराब पीने का भी आदी था। मृतक के परिजनों के सभी आरोप निराधार हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story