TRENDING TAGS :
बारह महीने हरियाली योजना ने भर दी खुशीयों से किसानों की झोली
: वैसे तो आईटीसी की पहचान सिगरेट बनाने वाली कंपनी की है। लेकिन इसके साथ वो और भी काम करती है। इसमें से एक है किसानों के लिए चलाई जा रही ‘बारह महीने हरियाली’ योजना। इसके तहत किसानों को खेती से जुड़ी नई तकनीक और जानकारी मुहैया कराई जा रही है।
चंदौली : वैसे तो आईटीसी की पहचान सिगरेट बनाने वाली कंपनी की है। लेकिन इसके साथ वो और भी काम करती है। इसमें से एक है किसानों के लिए चलाई जा रही ‘बारह महीने हरियाली’ योजना। इसके तहत किसानों को खेती से जुड़ी नई तकनीक और जानकारी मुहैया कराई जा रही है।
ये भी देखें : मजदूरी मांगना मजदूर को पड़ा भारी, फौजी ने ले ली जान, मामला दर्ज
क्या है ‘बारहों महीने हरियाली’ योजना
आईटीसी लिमिटेड इस समय देश में किसानों को वर्ष भर नियमित आय देने के लिए काम कर रही है। इसके लिए पहले चरण में 10 लाख से अधिक किसानों को इस में शामिल किया गया है। बारह महीने हरियाली योजना में गेहूं और कम समय में तैयार होने वाले वाले धान की उच्च-उत्पादकता वाली किस्म, जलवायु अनुसार कृषि, शून्य जुताई बुवाई, और पराली जलाने में कमी लाने के साथ अन्य प्रयासों को शामिल किया गया है।
ये भी देखें : राजस्थान: मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, वित्त-गृह CM के पास, PWD पायलट को
आईटीसी के प्रशिक्षक गेहूं बोआई का निरीक्षण करते हैं। जीरो ट्रिल, हैप्पी सीडर मशीन किसानों को दी गईं हैं। कंपनी उच्च गुणवत्ता वाले बीजों पर काम कर रही है समय समय पर किसानों को इनके बारे में जानकारी मुहैया कराई जाती है।
कंपनी ई-चौपाल भी चलाती है जहां किसानों को मौसम, फसल के बाजार भाव, मृदा परीक्षण सहित अन्य जानकारी दी जाती है। बारह महीने हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत धान व गेहूं के साथ ही मूंग की खेती के भी किसानों को टिप्स दिए जाते हैं ।