TRENDING TAGS :
8 करोड़ की विदेशी मुद्रा के साथ चार लोग गिरफ्तार , पुलिस ने जाँच शुरू की
बरेली: यूपी के बरेली जिले में पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो विदेशी मुद्रा देने के बदले में देशी मुद्रा का कम मूल्य में अदला बदली का काम किया करता था । पुलिस ने एक मिलियन नकली यूरो बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक कार भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी नकली यूरो की सौदेबाजी करने बरेली पहुंचे थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मार कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बरामद यूरो की भारतीय मुद्रा में कीमत आठ करोड़ रूपये के आसपास है। बरेली पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि जिले में नकली यूरो की बड़ी खेप आने वाली है। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि नकली यूरो की खेप प्रेमनगर इलाके में लाई गई है। जिसके बाद पुलिस ने लल्ला मार्केट के पास घेराबंदी कर एक संदिग्ध कार को रोक लिया। कार में चार युवक सवार थे पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पुलिस को कार से एक मिलियन यूरो बरामद हुए। जब यूरो की जांच की गई तो पता चला कि यूरो नकली है।
पुलिस की गिरफ्त में आए चारों युवक जिले से बाहर के रहने वाले है। पुलिस की गिरफ्त में आया हजरत अली खान पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जबकि अन्य तीन युवक दिनेश चंद्र, रितेश और जगदीश उत्तराखंड के रहने वाले है पुलिस उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि ये नकली नोट उन्होंने बिहार के युवक से 50 हजार रूपये में खरीदे थे और इन नोटों का सौदा प्रेमनगर के गौस नाम के युवक से होना था। एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र में चार लोग फेक करेंसी के साथ गिरफ्तार किए गए है। मामले की जाँच चल रही है।
Next Story