TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बरेली सेंट्रल जेल में मचा कोहराम डॉन की बैरक में मिला ये सामान अधिकारी सन्नाटे में

लखनऊ। बरेली सेंट्रल जेल में जिला अधिकारी और एसएसपी ने बुधवार को औचक छापेमारी की कार्रवाई की। पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंचे एसएसपी और डीएम को देखकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने माफिया डान बबलू श्रीवास्तव समेत एक-एक बैरक का निरीक्षण किया, जिसमें चाकू सहित कई आपत्तिजनक सामान मिले।

राम केवी
Published on: 14 Aug 2019 9:20 PM IST
बरेली सेंट्रल जेल में मचा कोहराम डॉन की बैरक में मिला ये सामान अधिकारी सन्नाटे में
X

लखनऊ। बरेली सेंट्रल जेल में जिला अधिकारी और एसएसपी ने बुधवार को औचक छापेमारी की कार्रवाई की। पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंचे एसएसपी और डीएम को देखकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने माफिया डान बबलू श्रीवास्तव समेत एक-एक बैरक का निरीक्षण किया, जिसमें चाकू सहित कई आपत्तिजनक सामान मिले।

जेल प्रशासन को सख्त हिदायत

डीएम और एसएसपी दोपहर बाद दो एसडीएम और कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ सेंट्रल जेल पहुंच गये। वहां पहुंचते ही जेल में हड़कंप मच गया। वहां पहुंचते ही डीएम और एसएसपी ने एक-एक बैरक का निरीक्षण किया। तीन घंटे तक दोनों अधिकारी वहां निरीक्षण करते रहे। इस दौरान चाकू, खाना बनाने के सामान सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए, जिसके बाद एसएसपी ने जेल प्रशासन को सख्ती के साथ हिदायत दी।

इस जेल में है कई आतंकवादी

बरेली जेल में माफिया डान बबलू श्रीवास्तव सहित कई आतंकवादी भी बंद हैं। इस कारण जेल काफी संवेदनशील है। एसएसपी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के साथ ही जेल की प्रशासनिक व्यवस्था की जांच के लिए छापेमारी की कार्रवाई की गयी थी। कई आपत्ति जनक सामान मिले हैं। इसके बाद जेल प्रशासन को चेतावनी दी गयी है और शासन को भी इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी।

दाउद से है अदावत

उल्लेखनीय है कि डॉन बबलू श्रीवास्तव व दाऊद इब्राहिम की अदावत किसी से छिपी नहीं है। दोनों एक-दूसरे को समाप्त करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। अपनों शूटरों के जरिए एक-दूसरे को निशाने पर लिए हुए हैं। यही वजह है कि खुफिया एजेंसियां बबलू की हिफाजत को लेकर बार-बार आगाह करती रहती हैं, लेकिन हाल के दिनों में बरेली जेल में कई आतंकवादी बंद है, जिससे जिला प्रशासन की चिंताएं हमेशा बानी रहती है।

ये है डॉन का परिचय

माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव का असली नाम ओम प्रकाश श्रीवास्तव है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का रहने वाला है। उनका घर आम घाट कॉलोनी में था। उसके पिता विश्वनाथ प्रताप श्रीवास्तव जीटीआई में प्रिंसिपल थे। बबलू का बड़ा भाई विकास श्रीवास्तव आर्मी में कर्नल है। फिलहाल बबलू श्रीवास्तव बरेली सेंट्रल जेल में बंद है।



\
राम केवी

राम केवी

Next Story