×

बरेली जंक्शन से 8 पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन 36 दिनों के लिए बंद

sujeetkumar
Published on: 24 Dec 2016 2:02 PM IST
बरेली जंक्शन से 8 पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन 36 दिनों के लिए बंद
X
train

बरेली: उत्तर रेलवे बरेली जंक्शन से चलने वाली 8 पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन शनिवार से 36 दिनों के लिए बंद कर दिया गया हैं। जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों को जंक्शन पर हो रहे तीन नंबर रेलवे लाइन के निर्माण कार्य की वजह से बंद की गई है। वहीं रेलवे लाइन का काम तेजी से शुरू हो चुका है।

बंद हुई ट्रेनों की सुची

- 54352 व 54351 बरेली अलगीढ़ अप एण्ड डाउन पैसेंजर

- 54311 व 54312 मुरादाबाद चन्दौसी अप एण्ड डाउन पैसेंजर।

- 54355 व 54356 बरेली रोजा अप एण्ड डाउन पैसेंजर।

- 54377 व 54378 बरेली प्रयाग अप एण्ड डाउन पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं।

रेल अधिकारियों के मुताबिक

- बरेली जंक्शन के तीन और चार नंबर प्लेटफार्म की लाइन के स्लीपर गल चुके हैं, 590 मीटर की इस लाइन को एक करोड़ पांच लाख की लागत से तैयार किया जाएगा।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story