TRENDING TAGS :
बरेली: मोहर्रम प्रकरण में जिला पंचायत सदस्य सहित 37 आरोपी गिरफ्तार
बरेली: बिथरी विधायक पप्पू भरतौल के ऊपर एफआईआर दर्जकर दबिश का मामला शांत भी नही हुआ था की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आईएमसी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य हाजी शराफत को भड़काऊ भाषण देने नेशनल हाईवे जाम करने, मोहर्रम पर हुए विवाद के दौरान हथियारों से लैस होकर खुजरिया गांव में घुसने की कोशिश , पुलिस बल पर हमला बोलने के आरोप में गिरफ्तार करने के साथ अन्य 36 लोगों के ऊपर इन्ही आरोपों में गांव में दबिश देने के बाद गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें .....पप्पू भरतौल पर पुलिसिया कार्यवाही से बीजेपी नेता हुए एकजुट, SSP-SP सिटी को हटाने की मांग की
पुलिस की कार्यवाही उमरिया गांव में तीन घंटे चली इस दौरान पुलिस ने गांव को चारों तरफ से घेरकर बवाल के आरोपियों की तलाश में घर घर में दबिश दी और 37 लोगों को पकड़कर अपना अभियान पूरा किया। पुलिस ने सबसे पहले जिला पंचायत सदस्य हाजी शराफत को उनके घर से गिरफ्तार किया।पुलिस ने बड़ी सूझबूझ के साथ पहले गांव के सभी रास्तों पर पहरा लगाया साथ ही गांव के पास लगने वाले बाजार को भी बंद करा दिया। पुलिस प्रशासन ने रविवार हुए बवाल के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए करीब 20 गाड़ियों में आरएएफ के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी भेजा था।
यह भी पढ़ें ....बरेली मोहर्रम जुलूस: बिथरी MLA पप्पू भरतोल पर पुत्र -समर्थकों सहित मुकदमा दर्ज
आपको बताते चले कि बीते शुक्रवार से बिथरी थाना क्षेत्र के गांव उमरिया खुजरिया में मोहर्रम के जुलुस को निकालने को लेकर तनाव था। पुलिस ने मोहर्रम के ताजिये निकालने पर हुए विवाद के बाद बिथरी से विधायक पप्पू भरतौल सहित दोनों पक्षों पर बड़ी संख्या में संगीन धारों में मुकदमा दर्ज कर लिया था इसके बाद से भाजपा के कई बड़े नेताओं ने एसएसपी मुनिराज जी और एसपी सिटी के वापसी के लिए मोर्चा खोल रखा है। वहीं सूत्रों की माने तो एसएसपी मुनिराज जी का जल्द बरेली से हटाए जा सकते है।भाजपा के कई बड़े नेताओं ने एसएसपी मुनिराज की शिकायत मुख्यमंत्री योगी से की है।