×

झुमका-मांझे ने मोदी को याद दिलाया बचपन, राजनाथ ने किया सुरमा वार

Admin
Published on: 28 Feb 2016 4:01 PM IST
झुमका-मांझे ने मोदी को याद दिलाया बचपन, राजनाथ ने किया सुरमा वार
X

बरेली: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को किसान कल्याण रैली में पहुंचे। यहां उन्हें अपना बचपन याद आ गया। दरअसल, सबसे पहले मोदी ने बरेली की पहचान झुमका, मांझा और सूरमा का जिक्र ही जिक्र किया। उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुआ कहा कि वह पतंगबाजी के शौकीन थे और बरेली का मांझा इस्तेमाल करते थे। वहीं, होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने भी विपक्ष पर सुरमा वार किया।

मोदी ने क्या कहा?

-हम बचपन में कभी बरेली तो नहीं आए, लेकिन सुनते थे कि कोई झुमका गिरा है।

-कभी ये भी सुना था कि बरेली का सुरमा नई दृष्टि देता है।

-हम पतंग उड़ाने के शौकीन थे और मांझा बरेली का प्रसिद्ध है।

-हमारी पतंग को बरेली का मांझा उड़ाता था।

-आपकी पतंग को बरेली का मांझा ही ऊंचाई देता है।

राजनाथ का वार

-हमारा काम ना सपा और ना बसपा को नजर आता है। ना ही कांग्रेस पार्टी को दिखाई देता है।

-बराबर हमारी सरकार के ऊपर हमारे प्रधानमंत्री पर वार करने से वह बाज नहीं आते।

-मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हूं और इस नाते में सच्चाई को जानता हूं कि जिसको दिखाई नहीं देता है तो आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए बरेली का सुरमा बहुत फेमस है।

-विपक्ष को बरेली के सुरमा भेंट कीजिए ताकि वो समझ सकें।



Admin

Admin

Next Story