TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मन की बात सुनकर दो बहनों ने PM को लिखे लेटर, पढ़ें क्‍या मिला जवाब?

Admin
Published on: 5 April 2016 10:03 AM IST
मन की बात सुनकर दो बहनों ने PM को लिखे लेटर, पढ़ें क्‍या मिला जवाब?
X

बरेली:रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम से प्रेरित होकर दो बहनों ने पीएम को तीन लेटर लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। बहनों का कहना है कि कुछ लोग उसके मकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पीएम आॅफिस ने इस मामले पर राज्य सरकार से जानकारी मांगी। इसके तुरंत बाद शासन ने पुलिस से इस मामले की रिपोर्ट तलब की है।

क्या है पूरा मामला?

-मामला नवाबगंज कस्बा के मुहल्ला चौपला का है।

-नवी हसन व उनके भाई इब्ने को ननिहाल में चौपला मुहल्ले में कुछ जमीन मिली है।

-कई सालों से वह परिवार के साथ वहां रह रहे हैं।

-इस मकान पर उनके कुछ रिश्तेदार भी अपना कब्जा जमा चुके हैं।

यह भी पढ़ें... PM ने कर दी CM के मन की बात, लखनऊ मेट्रो के लिए दिए 140 करोड़

नवी हसन के परिजनों ने क्या कहा

-हमारे कुछ रिश्तेदार मकान की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।

-इसकी शिकायत पुलिस से की गई है लेकिन अधिकारी बात नहीं सुनते हैं।

-उल्टे परिवार का उत्पीड़न करते हैं, स्थानीय नेता भी उनकी मदद नहीं कर रहे हैं।

रेडियो पर सुनती हैं मन की बात

-परेशान नवी हसन का परिवार कहीं से इंसाफ नहीं मिलने से टूट चुका था।

-उनका परिवार वैसे तो ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है।

-लेकिन उनकी छोटी पुत्री शाजरीन सातवीं क्लास में पढ़ रही है,बड़ी बहन शब्बू अनपढ़ है।

यह भी पढ़ें...PM ने तेंदुलकर के साथ की मन की बात, स्टूडेंट्स को दिए ये एग्जाम टिप्स

-दोनों रेडियो पर पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुनती हैं।

-इसी से प्रेरित होकर दोनों बहनों ने मकान को रिश्तेदारों से बचाने के लिए पीएम काे लेटर लिखा है।

-शाजरीन ने स्कूल की कॉपी के पन्नों पर एक के बाद एक कुल तीन लेटर पीएम को लिखे हैं।

लेटर में क्‍या लिखा

-पीएम जी हमे सिर्फ आपसे ही उम्मीद है, हमारी कोई मदद नही कर रहा है।

-हमारे कुछ रिश्तेदार हमारा मकान कब्जाना चाहते हैं।

-लेटर का यह असर हुआ कि पीएम आॅफिस ने राज्य सरकार से जानकारी मांगी है।

-पुलिस ने भी पीएम आॅफिस से लेटर मिलने की पुष्टि की है।

पीएम की योजना की तारीफ

-बहनों ने जो खत पीएम को भेजा है उसमें अपने लिए इंसाफ की मांग तो की है।

-साथ ही पीएम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी खुले मन से तारीफ की है।

-बहनों ने लिखा पीएम जी आपके द्वारा चलाई जा रही योजनाएं बहुत अच्छी है।

Admin

Admin

Next Story