×

Bareilly News: अज्ञात वाहन की टक्कर स्कूटी सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Bareilly News: जिले में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Sunny Goswami
Published on: 5 Dec 2023 6:36 PM IST
bareilly news
X

बरेली में अज्ञात वाहन की टक्कर स्कूटी सवार युवक की मौत (न्यूजट्रैक)  

Bareilly News: जिले में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सुभाष नगर क्षेत्र के इंदिरापुरम बीडीए कॉलोनी निवासी राघवेंद्र सिंह राघव का 24 वर्षीय पुत्र प्रशांत सिंह राघव धनेटा में किराए पर रहता था। वह पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर कार्यरत था। सोमवार को वह बरेली से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए देर रात बाइक से धनेटा जा रहा था।

तभी सीबीगंज थाना क्षेत्र मे डीपीएस कॉलेज के पास युवक की स्कूटी को पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की जेब में रखे कागजों की मदद से पुलिस ने शव की शिनाख्त कर प्रशांत के घरवालों को सूचना दी। प्रशांत की मौत की सूचना मिलते ही उसके घर कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे एक बेटा छोड़ गया है। प्रशांत सिंह राघव की अभी कुछ साल पहले ही शादी हुई थी। बेटे की मौत होने पर माँ बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story