×

Bareilly News: मनमोहन झांकियों के साथ 14 दिनी मेले का समापन

Bareilly News: झाकियों पर जगह जगह लोगो के द्वारा पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया गया। श्री कृष्ण राधा ,वासुदेव की झाकियों ने लोगो का मन मोह लिया।

Sunny Goswami
Published on: 12 Sept 2024 9:28 PM IST
Bareilly News ( Pic- Newstrack)
X

Bareilly News ( Pic- Newstrack)

Bareilly News: मीरगंज कस्बे मे सैकड़ों साल से परम्परागत तरीके से मढ़ी सत्याना पर लगते चले आ रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले से राजगद्दी जुलूस निकालकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। इस दौरान मनमोहक झांकियां पूरे कस्बे मे निकाली गई, सुबह से हो रही बारिश भी लोगो का जोश कम नहीं कर सकी। झाकियों पर जगह जगह लोगो के द्वारा पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया गया। श्री कृष्ण राधा ,वासुदेव की झाकियों ने लोगो का मन मोह लिया।

30 अगस्त से मढ़ी सत्याना पर चल रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। पूर्व की भांति बृहस्पतिवार दोपहर को श्रीकृष्ण मेला स्थल से राधा कृष्ण, राम सीता, देवकी वसुदेव, गोपियां, आदि सहित दर्जन भर मनमोहक झांकियां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गई। झांकियां का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया पूरे कस्बे में घूमकर शाम पांच बजे मेला स्थल पर जुलूस समाप्त हुआ। मेला अध्यक्ष धनेन्द्र गुप्ता, मेला प्रबंधक महेश गुप्ता, नीरेश गुप्ता, आनंद गुप्ता , लव गुप्ता, सूरज गुप्ता , अर्पित गुप्ता , पप्पू शर्मा , हरसहाय मौर्य रवि गुप्ता, बब्लू गुप्ता ,अन्ना गुप्ता ,कमल गुप्ता, आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

आपको बता दे 14 दिन चले श्री कृष्ण मेला में अलग अलग दिन कृष्ण लीला का आयोजन किया गया जिसको देखने के लिए दूर दराज से ग्रामीण मेला पहुंचे ,ग्रामीणों का कहना था कि उनको मीरगंज मे लगने वाले ऐतिहासिक मेला का पूरे साल इंतजार रहता है वो लोग कृष्ण लीला देखने के लिए दूर दराज से मीरगंज आते हैं।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story