×

Bareilly News: डकार गया 20 लाख रूपए, लेबुआ होटल के फाइनेंस कंट्रोलर का कारनामा, एफआईआर दर्ज

Bareilly News: स्वंय को फसता देख युवक इस्तीफा देकर बरेली सिविल लाइंस आ गया, जहां पर उसका घर है। होटल प्रशासन ने जब मामले की जांच की तो गबन की जानकारी सामने आई।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 3 Dec 2023 2:23 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic:Social Media)

Bareilly News: जनपद से पैसा गबन करने का मामला सामने आया है। लखनऊ के लेबुआ होटल में वित्तीय रखरखाव की जिम्मेदारी संभालने वाले सौरभ चोपड़ा ने 20.70 लाख रुपये ढकार लिया। स्वंय को फसता देख युवक इस्तीफा देकर बरेली सिविल लाइंस आ गया, जहां पर उसका घर है। होटल प्रशासन ने जब मामले की जांच की तो गबन की जानकारी सामने आई। होटल के लाइजनिंग मैनेजर ने आरोपी के विरूद्ध बरेली कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई।

डकार गया इतने लाख रूपए

आपको बता दें, होटल लेबुआ को यूनिट ऑफ ख्वाब रिसोर्ट प्राइवेट लिमिटेड चलाती है। होटल के लाइजनिंग मैनेजर पुनीत गोयल रविवार को बरेली आये। गोयल ने कोतवाली पहुंचकर इंस्पेक्टर डीके शर्मा को मामले की जानकारी दी और बताया कि सिविल लाइंस बरेली का रहने वाला सौरभ चोपड़ा 2020 से फरवरी 2021 तक वित्तीय नियत्रंक के पद पर कार्यरत था। होटल में जो कैश का लेनदेन होता था, वह सौरभ के पास रहता था। सौरभ ही पैसे को बैंक खाते में जमा कराता था। लंबे समय से उसने रुपये बैंक में न जमा कर हिसाब किताब में हेरफेर कर लिया और पैसे अपने पास रख लिए।

जांच में हुआ मामले का खुलासा

दरअसल, फरवरी 2021 में सौरभ इस्तीफा देकर बरेली वापस आ गया। जब मामले की तहकीकात की गई तो 20.78 लाख रुपये का गबन करने की जानकारी सामने आया। कंपनी ने जब उससे संपर्क किया तो उसने गड़बड़ी करने की बात कही और रुपये वापस करने के लिए कुछ वक्त मांगा। लाइजनिंग मैनेजर के मुताबिक नौ जुलाई 2021 को बरेली कचहरी से उसने एक शपथपत्र भेजा, जिसमें पैसा जल्दी देने की बात कहा था। लेकिन, फिर भी हिसाब नहीं किया। जब रुपये मांगे गए तो वह कंपनी मैनजमेंट पर ही फर्जी केस करने की धमकी देने लगा। कोतवाल डीके शर्मा ने कहा कि तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story