×

Bareilly: 68वें राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, देश की 67 टीमों ने किया प्रतिभाग

Bareilly: मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि सभी खिलाड़ी इस राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिता को खेल भावना के साथ खेलें और जिस उद्देश्य से आप यहां आये हैं|

Sunny Goswami
Published on: 6 Nov 2024 6:23 PM IST
Bareilly News
X

68वें राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज (न्यूजट्रैक)

Bareilly News: राजकीय इंटर कॉलेज में पांच दिनों तक चलने वाली 68वें राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विभिन्न राज्य व केंद्र शासित प्रदेश, यूनिट की 67 टीम प्रतिभाग कर रहीं हैं। इस दौरान मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ,जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार सहित अधिकारी उपस्थित रहे। सबसे पहले प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर खिलाड़ियों में जोश भरा।

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि सभी खिलाड़ी इस राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिता को खेल भावना के साथ खेलें और जिस उद्देश्य से आप यहां आये हैं, उसे पूरा करते हुये अपने राज्य और देश का नाम रोशन करें। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि 68वें राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजन के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आयें प्रतियोगियों का स्वागत करते हुये कहा कि आप सभी टीम भावना व खेल भावना के साथ खेलें क्योंकि किसी भी प्रतियोगिता में विजेता एक ही होता है लेकिन बाकी सभी भी कुछ ना कुछ सीखते हैं और बहुत से अनुभव प्राप्त होते हैं।

उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलें अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें। उन्होंने समस्त सम्बंधित कोच व अधिकारीगणों को निर्देशित किया कि प्रत्येक खिलाड़ी को होटल से लेने व पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी उठायें और उनके खान-पान का भी पूरा ध्यान रखें। इस अवसर मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उन्हें खेल संबंधी किट का वितरण किया तथा प्रतियोगिता को सुनियोजित रूप से संपन्न कराए जाने एवं प्रतिभागियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली देवकी सिंह, ऑब्जर्वर एम. नागर्रिथम तेलंगाना, एसजीएफआई, टैक्निकल ऑब्जर्वर राजेश शर्मा, हिमाचल प्रदेश, एसजीएफआई सहित समस्त सम्बंधित अधिकारी, कोच व खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष इंडिपेण्डेन्ट स्कूल एसोसिएशन निर्भय बेनीवाल, सचिव इंडिपेण्डेन्ट स्कूल एसोसिएशन डा. अंकित बग्गा, कोषाध्यक्ष इंडिपेण्डेन्ट स्कूल एसोसिएशन सौभाग्य चौधरी, निदेशक पद्मावती स्कूल पारुष अरोड़ा, निदेशक अज्मा मातेर स्कूल कैप्टन राजीव ढींगरा आदि ने भी अपना योगदान दिया।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story