TRENDING TAGS :
Bareilly: संदिग्ध परिस्थितियों से विकास भवन में तैनात सफाईकर्मी की मौत, पुलिस जांच में जुटी
Bareilly: बड़ी विहार के रहने वाले चालीस वर्षीय मनोज कुमार विकास भवन में सफाईकर्मी के पद पर तैनात थे। कुछ समय पहले से पत्नी से हुए विवाद के बाद मनोज पत्नी और बच्चों से अलग रहता था।
Bareilly News: विकास भवन में तैनात सफाईकर्मी का शव कमरे मे बेड पर पड़ा मिला। पत्नी से विवाद के चलते सफाईकर्मी अलग रहता था। परिजनों ने कमरे का ताला तोड़कर देखा तो उनके होश उड़ गए। सफाईकर्मी का शव कमरे के अंदर बेड पर पड़ा मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही। सफाईकर्मी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार बड़ी विहार के रहने वाले चालीस वर्षीय मनोज कुमार विकास भवन में सफाईकर्मी के पद पर तैनात थे। कुछ समय पहले से पत्नी से हुए विवाद के बाद मनोज पत्नी और बच्चों से अलग रहता था। शनिवार को जब मनोज को घर के बाहर बच्चों ने नहीं देखा तो उसके घर पहुंचे कमरे की कुंडी अंदर से लगने के कारण बच्चो ने आवाज लगाई पर अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर बच्चो ने अपनी मां को सारी बात बताई। जिसके बाद मनोज की पत्नी ने बच्चों के साथ कमरे की किसी तरह कुंडी खोलकर अंदर घुसे।
कमरे के अंदर मनोज को देख परिवार के होश उड़ गए। मनोज का शव कमरे में बेड पर पड़ा हुआ था। पत्नी ने मामले की सूचना इज्जतनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ थर्ड देवेंद्र कुमार ,प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंच साक्ष्य इकट्ठा किए। मृतक के परिजनों का कहना है कि मनोज के कमरे पर कुछ लोग आकर शराब पीते थे। शराब पीने के बाद हुई कहासुनी के चलते उनकी हत्या की गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद परिवार की तहरीर पर कार्यवाही की जायेगी।