×

Bareilly News: बाई पास पर हुआ दर्दनाक हादसा, कार में बैठे दो युवकों की हुई मौत

Bareilly News: थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के आलमपुर गजरौला में शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक कार पूरी तरह डेमेज हो गई।

Sunny Goswami
Published on: 6 Nov 2024 7:45 PM IST
Bareilly News ( Pic- News Track)
X

Bareilly News ( Pic- News Track)

Bareilly News: बरेली बाईपास पर कार किसी वाहन से टकरा गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के ऊपर के हिस्से को जेसीबी से काटकर अंदर फंसे दो लोगों को बाहर निकाला गया, अंदर बैठे दोनों युवकों की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद रोड से कार को हटवाया। इस दौरान कुछ देर के लिए बाईपास के एक तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।

थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के आलमपुर गजरौला में शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक कार पूरी तरह डेमेज हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले कार के अंदर फंसे लोगो को निकालने की कोशिश की, जब सफल नहीं हो सके तो जेसीबी मशीन से कार का ऊपर का हिस्सा काटकर कार के अंदर फंसे दोनो युवकों को बाहर निकाला लेकिन जबतक दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम लिए भेज दिया। दोनों मृतक युवक रामपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस को कार के अंदर से शादी के कार्ड बरामद हुए।

हादसे के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति हो गई। गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने कार को रोड से हटवाकर जाम को खुलवाया। ,कार को देखकर ऐसा लग रहा था कि हादसे के समय कार की गति काफी तेज होगी जिससे कार की हालत पूरी तरह खराब हो गई।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story