×

Bareilly News: विधवा महिला को सोशल मीडिया पर भेजे अश्लील मैसेज, जब सामने आई बात तो...

Bareilly News Today: पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की और शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस से आरोपी पर सख़्त कार्यवाही की मांग की है।

Sunny Goswami
Published on: 19 March 2025 7:38 PM IST
Bareilly News Today A young man sent obscene messages to a widow on social media
X

Bareilly News Today A young man sent obscene messages to a widow on social media

Bareilly News Today: बरेली शहर में महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़ा हो गया है ।महिला ने युवक पर छेड़छाड़ सहित कई गंभीर आरोप लगाए है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की और शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस से आरोपी पर सख़्त कार्यवाही की मांग की है।

जाने पूरा मामला

थाना बारादरी क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वह मेडिकल स्टोर चलती है कुछ समय से एक युवक लगातार उसका पीछा कर रहा है और उस पर गलत नजर रखता है। कुछ दिन पहले आरोपी ने रास्ते मे रोककर जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ लिया और अभद्र बातें करने लगा। महिला के अनुसार आरोपी की हरकतें लगातार बढ़ती जा रही थी। उसने कई बार सोशल मीडिया पर उसको आपत्तिजनक मैसेज भेजें, इतना ही नहीं चोरी चुपके उसकी तस्वीर भी खींच रहा था।

जब महिला ने आरोपी युवक की हरकत की शिकायत उसकी मां और भाई से की तो आरोपी के परिजनों ने उल्टा उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। परेशान होकर महिला ने आरोपी के खिलाफ़ थाने पहुंच कर लिखित शिकायत दी और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है ।महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी जमीन पुत्र नाजिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।महिला का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पुलिस सख्त कानूनी करे और उसने सुरक्षा की भी मांग की है ।

पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Admin 2

Admin 2

Next Story