TRENDING TAGS :
Bareilly News: मशीन में तकनीकि खराबी का नोटिस लगाकर आधार केंद्र किया बंद, ग्रामीणों ने SDM से की शिकायत
Bareilly News: मीरगंज में बाल विकास परियोजना कार्यालय में नए आधार कार्ड बनाने व संशोधित करने तथा फिंगर अपडेट करने के केंद्र को मशीनों में तकनीकी खराबी दर्शाने वाला नोटिस बोर्ड चिपका कर बंद कर दिया गया।
Bareilly News: मीरगंज में बाल विकास परियोजना कार्यालय में नए आधार कार्ड बनाने व संशोधित करने तथा फिंगर अपडेट करने के केंद्र को मशीनों में तकनीकी खराबी दर्शाने वाला नोटिस बोर्ड चिपका कर बंद कर दिया गया। कड़ाके की ठंड में छोटे-छोटे बच्चों के साथ आए अभिभावकों ने नाराजगी जताते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। केंद्र पर पहुंचे दिव्यांगों समेत बुजुर्गों ने बताया कि वह कई किलोमीटर से आधार कार्ड में फिंगर अपडेट कराने आए हैं, लेकिन केंद्र के बाहर दीवार पर मशीन में तकनीकी खराबी का बोर्ड लगा हुआ है, जिस कारण उनका काम आज भी नहीं हो सका। उनका आरोप था कि वह कई दिनों से केंद्र पर फिंगर अपडेट कराने आ रहे हैं, लेकिन हर दिन निराश होकर घर लौट रहे हैं।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता से की और मांग की कि जल्द समस्या का समाधान कराया जाए और केंद्र को बेहतर स्थान पर खुलवाया जाए। वहीं, डाकघर में आधार केंद्र पर एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह आधार पर मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए 100 रुपये मांगता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि मीरगंज विकास खंड में बने आंगनबाड़ी केंद्र को आला अफसरों ने आधार केंद्र घोषित किया है जिसके तहत मीरगंज ब्लॉक परिसर में संचालित बाल विकास परियोजना कार्यालय के गैराज में पिछले कुछ दिनों से नए आधार बनाने व संशोधित करने तथा फिंगर प्रिंट अपडेट करने का कार्य चल रहा था।
गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष अपने बच्चों को लेकर ठिठुरते हुए बाल विकास परियोजना कार्यालय के निकट आधार केंद्र पर पहुंचे तो मशीन खराब होने का संदेश चिपका हुआ नोटिस बोर्ड दिखा। इस दौरान जब आधार आईडी धारक महिला आंगनबाड़ी से फोन पर संपर्क किया गया तो वह बंद मिला। और बाल विकास कार्यालय में कोई भी यह बताने को तैयार नहीं था कि केंद्र क्यों बंद है। यह भी बताया गया कि किसी ने बुधवार को आधार संशोधन व नए आधार बनाने के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा वसूलने की शिकायत करने की भी बात कही।
घंटों इंतजार के बाद सभी पुरुष व महिलाएं तहसील पहुंचे और एसडीएम तृप्ति गुप्ता को लिखित प्रार्थना पत्र देकर समस्या के समाधान की गुहार लगाई। शिकायत करने वालों में समाजसेवी शब्बो, रिश, नरेश पाल, प्रियंका, सावित्री देवी, गुलफनिशा, बबली, अनीता, संगीता, महरुन्निशा समेत सैकड़ों पुरुष व महिलाएं शामिल थीं।