×

Bareilly Accident News: महाकुंभ से देहरादून जा रही श्रद्धालुओं की बस खड़ी ट्राली से टकराई, 16 लोग हुए घायल

Bareilly News: थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के ठिरिया खेतल मे सोमवार की रात करीब ग्यारह बजे प्रयागराज से ऋषिकेश श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस की हाईवे पर खड़ी गन्ने से भरी ट्राली से टक्कर हो गई।

Sunny Goswami
Published on: 11 Feb 2025 10:47 AM IST
Bareilly News Today Accident
X

Bareilly News Today Accident 

Bareilly News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ठिरिया खेतल के पास सड़क पर खड़ी गन्ने की ट्राली से टकरा गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा तफरी मच गई, सूचना मिलते मौके पर पहुंची। पुलिस घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरका भेजा जहां बस चालक की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे बरेली रेफर कर दिया। हादसे के बाद गन्ने से भरी ट्राली सड़क पर पलट गई और गन्ना सड़क पर फैल गया। जिससे हाईवे पर जाम लग गया है। पुलिस ने एक साइड चलाकर वाहनों को निकाला और फिर कड़ी मशक्कत के बाद ट्राली को रोड से हटाया। बस में सवार सभी लोग उत्तराखंड के रहने वाले थे जो प्रयागराज से ऋषिकेश के लिए जा रहे थे।

जाने पूरी घटना

थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के ठिरिया खेतल मे सोमवार की रात करीब ग्यारह बजे प्रयागराज से ऋषिकेश श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस की हाईवे पर खड़ी गन्ने से भरी ट्राली से टक्कर हो गई। गन्ने से भरी ट्राली का टायर पंचर हो गया था और बस ड्राइवर ने ट्राली को सड़क पर खड़ा देख अपना संतुलन खो दिया। जिससे बस ट्राली से जा टकराई और हादसे में सोलह लोग घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद बस के अंदर चीख पुकार मच गई ।सड़क हादसे मे ऋषिकेश की राजेश्वरी ,विनीता नेगी ,शामली निवासी अशोक राणा ,देहरादून निवासी विमला देवी, महेश्वरी, कांति देवी , अनीता, नीलम कुमारी, चंद्रकला, हेमा देवी समेट 16 श्रद्धालु घायल हो गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरो की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरका भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने चालक की हालत गंभीर देख उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया जिसके बाद पुलिस ने ट्रैफिक को वन वे से गुजारा, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्राली को रोड से हटाया फिर उसके बाद हाईवे सुचारू रूप से चालू किया गया।

घायल हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि वह रविवार की रात महाकुंभ प्रयागराज से ऋषिकेश के लिए बस से निकले थे सोमवार रात को हाईवे पर खड़ी ट्रॉली से बस टकरा गई इसके बाद बस के अंदर चीज पुकार मच गई हादसे में 16 लोग घायल हुए है बस प्रयागराज से ऋषिकेश के लिए जा रही थी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story