TRENDING TAGS :
Bareilly News: एडीजी, आईजी, डीएम, एसएसपी ने नगर में किया फ्लैग मार्च, खुरापातियों पर होगी सख़्त कार्यवाही
Bareilly News: बुधवार को होली एवं रमजान, जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में पूरे दल बल के साथ पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Bareilly News:
Bareilly News: अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक डा0 राकेश सिंह जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बुधवार को होली एवं रमजान, जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में पूरे दल बल के साथ पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।बड़ी संख्या में सड़क पर अधिकारियो को देख आम लोगो को सुरक्षा का अहसास हुआ ।
बता दे आने वाले दिनों मे होली और जुमा में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास कराने हेतु नगरीय क्षेत्र में मलूकपुर चौकी से बिहारीपुर ढाल, घंटाघर, कुताबखाना, आलमगिरीगंज, मठ की चौकी होते हुये साहूगोपीनाथ तक पैदल गश्त की तथा भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस अवसर पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराए जाने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।अधिकारियो का कहना है कि पुलिस प्रशासन आम जनता की सुरक्षा में हमेशा तैनात है ।वही त्योहारों पर खुरापात करने वालो पर सख्त कार्रवाई की बात कही ।इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस के अधिकारीगण व भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही।