×

Bareilly News: ADG ने रामगंगा के चौबारी घाट पर छठ पर्व का जायजा लिया, डीएम और एसएसपी रहे साथ

Bareilly News: रामगंगा घाट पर आस्था के पर्व पर महिला व्रतीयों के द्वारा अस्त होते सूर्य को अर्ध्य देने का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सुरक्षा कि दृष्टि से घाट पर विभिन्न व्यवस्थाएं की गयी थी।

Sunny Goswami
Published on: 7 Nov 2024 8:55 PM IST
Bareilly News ( Pic- News Track)
X

Bareilly News ( Pic- News Track) 

Bareilly News: अपर पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र रमित शर्मा ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ गुरुवार को रामगंगा नदी के चौबारी घाट पर चल रहे छठ पर्व के आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान घाट पर बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल रहे, जिन्होंने अस्त होते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा की।रामगंगा घाट पर आस्था के पर्व पर महिला व्रतीयों के द्वारा अस्त होते सूर्य को अर्ध्य देने का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सुरक्षा कि दृष्टि से घाट पर विभिन्न व्यवस्थाएं की गयी थी।

निरीक्षण के समय अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने निर्देश दिया कि आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेला स्थल चौबारी का भ्रमण कर लें और मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने करायें। मेले में अग्निशमन, विद्युत सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था इत्यादि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए मेला स्थल पर चिकित्सा व सुरक्षा व्यवस्था, सड़क मरम्मत तथा घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था, मेले में हाईमास्टर लाईट की पूर्ण व्यवस्था, साफ-सफाई आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। गंगा स्नान पर लगने वाले मेले पर लाखों की संख्या में भक्त रामगंगा मे स्नान करने के लिए दूर दूर से आते हैं, भक्तों को मेले में कोई परेशानी न हो इसलिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर गोविन्द मौर्य, एस.पी. सिटी मानुष पारिक, सी.ओ. सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story