Bareilly News: धूमधाम से मनाई गई अहिल्याबाई होलकर की जयंती, सैकड़ों लोग हुए शामिल

Bareilly News: आज सनातन धर्म की रक्षा करने वाली अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाई जा रही है जिसमें समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं

Sunny Goswami
Written By Sunny Goswami
Published on: 31 May 2024 8:58 AM GMT
Bareilly News Photo -  Newstrack
X

Bareilly News Photo -  Newstrack 

Bareilly News: जिले के मीरगंज में अहिल्याबाई होकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती पर एक रैली निकाली गई जिसे सांसद प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार और मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में पाल समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए। डीजे की धुन पर पाल समाज के सैकड़ों लोग नाचते झूमते हुए रैली में शामिल थे। रैली कस्बे में के विभिन्न मार्गें से होती हुई गुजरी। लोगों ने रैली का जगह-जगह स्वागत किया। इस दौरान सांसद प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, विधायक डॉ डीसी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण, जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, खेमेन्द्र मौर्य, राजू भारती सहित बीजेपी नेता उपस्थित रहे।

आंवला बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरसिंह पाल ने बताया कि मीरगंज में आज सनातन धर्म की रक्षा करने वाली अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाई जा रही है, जिसमें समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं। खास तौर पर पाल समाज का युवा अब जागरूक हो गया है जिससे आने वाले समय में समाज का राजनीति में भी योगदान देखा जायेगा। उन्होंने कहा कि कई जगह आज अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाई जा रही है।


बीएसपी नेता ओमपाल ने बताया कि मीरगंज में आज अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाई जा रही है जो संत मंगलपुरी ग्राउंड से चलकर सिरौली चौराहे, अंडरपास, टीचर कॉलोनी, सिंधौली चौराहे, थाना चौराहे होते हुए वापस सिरौली चौराहे पर आकर समाप्त हुई। उन्होंने बताया कि अहिल्याबाई होलकर का सनातन धर्म में एक बड़ा योगदान है, उनके द्वारा कई मंदिरों का निर्माण कराया गया था आज पाल समाज के सैकड़ों लोग रैली मे शामिल हुए हैं।बुलाकी पाल ने बताया कि अहिल्याबाई होलकर ने सनातन धर्म को बचाने के लिए अपना बड़ा योगदान दिया है जिसमें उन्होंने कई मंदिरों का निर्माण भी कराया था।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story