×

Bareilly News: मंदिर पर लिखा अल्लाह और 786, सूचना पर दौड़ी पुलिस

Bareilly News: सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाशों ने मंदिर की दीवार पर अल्लाह और 786 लिख दिया था। पुलिस ने दीवार पर पेंट करा दिया है।

Sunny Goswami
Published on: 1 Jan 2025 8:51 PM IST
Bareilly News: मंदिर पर लिखा अल्लाह और 786, सूचना पर दौड़ी पुलिस
X

मंदिर पर लिखा अल्लाह और 786 ,सूचना पर दौड़ी पुलिस (Newstrack)

Bareilly News: शहर में एक मंदिर पर खुरापातियो ने अल्लाह और 786 लिख दिया जिससे शहर का माहौल खराब हो जाए जिसके बाद क्षेत्र में हड़कम मच गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर पर लिखे अल्लाह और 786 पर पेंट कराया और जल्द ही खुरापातियो को पकड़ने की बात कही पुलिस का कहना है कि मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे है जल्द ही खुरापातियों को पकड़कर जेल भेज दिया जाएगा ।

कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर स्थित शांति मंदिर की दीवार पर किसी खुरापाती ने अल्लाह और 786 लिख दिया जैसे ही लोगो ने मंदिर की दीवार पर अल्लाह लिखा देखा तो हिंदू संगठन के साथ लोग इकट्ठा हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर पर लिखा अल्लाह पर पेंट करवाया और जल्द खुरापात करने वाले युवकों को पकड़ने की बात कही ,पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है ।

सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाशों ने मंदिर की दीवार पर अल्लाह और 786 लिख दिया था। पुलिस ने दीवार पर पेंट करा दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। जल्द ही बदमाश को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story