×

Bareilly News: अवैध ई-रिक्शा पर बड़ी कार्रवाई: 596 वाहन सीज, 882 चालान, एसएसपी ने दिए कड़े निर्देश

Bareilly News: इस कार्रवाई के बाद ई-रिक्शा चालकों और मालिकों में हड़कंप मच गया है। कई चालकों ने कहा कि उन्हें पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी,

Sunny Goswami
Published on: 25 March 2025 5:40 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Image From Social Media) 

Bareilly News: बरेली जिले में अनियमित रूप से चल रहे ई-रिक्शा के खिलाफ एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर सोमवार को एक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के 76 स्थानों पर आठ घंटे तक लगातार जांच की गई। इस सख्त कार्रवाई में 2082 ई-रिक्शा की जांच की गई, जिनमें से 596 को सीज किया गया और 882 चालान किए गए।

बिना नंबर और नाबालिग चालकों पर विशेष नजर

जांच के दौरान सबसे ज्यादा फोकस बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों और नाबालिग चालकों पर रहा। पुलिस ने पाया कि बड़ी संख्या में ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन के चलाए जा रहे थे और कई नाबालिग भी इन्हें चला रहे थे, जिससे सड़क पर हादसों का खतरा बढ़ गया था।

कौन-कौन से क्षेत्र प्रभावित रहे?

पुलिस द्वारा जिन थाना क्षेत्रों में सबसे ज्यादा ई-रिक्शा सीज किए गए, उनमें शामिल हैं:

भोजीपुरा: 73

कोतवाली: 62

बारादरी: 52

इज्जतनगर और शीशगढ़: 42-42

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सीज किए गए 596 ई-रिक्शा में 410 बिना नंबर प्लेट के थे, जबकि 85 नाबालिग चालकों के हाथ में थे।

अभियान के चलते सड़कों पर पसरा सन्नाटा

सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस अभियान के कारण कई ई-रिक्शा चालकों ने डर के चलते सड़कों पर वाहन नहीं निकाले। इस वजह से आम दिनों की तुलना में सड़कें सुनसान रहीं। वहीं, जिन ई-रिक्शा का चालान या सीज हुआ, उन्हें छुड़ाने के लिए संबंधित चालकों और मालिकों की भीड़ थानों में लग गई।

अन्य इलाकों में भी चला चेकिंग अभियान

बरेली शहर के अलावा जिले के अन्य इलाकों में भी ई-रिक्शा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई:

मीरगंज: 126

फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी: 37

नवाबगंज: 47

आंवला: 108

ई-रिक्शा चालकों के लिए एसएसपी की सख्त चेतावनी

एसएसपी अनुराग आर्य ने साफ कर दिया है कि बिना लाइसेंस, बिना नंबर प्लेट और नाबालिग चालकों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जो चालक नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

ई-रिक्शा मालिकों और चालकों के लिए क्या हैं जरूरी नियम?

एसएसपी ने बताया कि ई-रिक्शा संचालन के लिए कुछ जरूरी नियम हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है:

1. सभी ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट अनिवार्य है।

2. कोई भी 18 वर्ष से कम उम्र का व्यक्ति ई-रिक्शा नहीं चला सकता।

3. ई-रिक्शा चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।

4. ओवरलोडिंग पर प्रतिबंध लगाया गया है।

चालकों और मालिकों में मचा हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद ई-रिक्शा चालकों और मालिकों में हड़कंप मच गया है। कई चालकों ने कहा कि उन्हें पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी, जबकि पुलिस का कहना है कि लगातार चेतावनी देने के बावजूद अवैध ई-रिक्शा का संचालन जारी था।

अभियान आगे भी जारी रहेगा

एसएसपी ने साफ किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जल्द ही अन्य अवैध वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने चालकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सुरक्षित तरीके से ई-रिक्शा चलाएं।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story