×

Bareilly News: बहन का बना रहे थे वीडियो, मना करने पर भाई को जमकर पीटा

Bareilly News: बरेली के थाना अलीगंज क्षेत्र का है जहां कुछ अराजकतत्वों ने युवती का वीडियो बनाया और फोटो लेना शुरू कर दिया पीड़िता के भाई ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने ना केवल गाली गलौज की बल्कि मारपीट पर उतर आए और पीड़िता के भाई की जमकर पिटाई कर दी ।

Sunny Goswami
Published on: 13 March 2025 8:23 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News

Bareilly News: बरेली महिला सुरक्षा को लेकर सरकार तमाम दावे करती है लेकिन हकीकत उससे कोसों दूर नजर आती है ।ताजा मामला जनपद बरेली के थाना अलीगंज क्षेत्र का है जहां कुछ अराजकतत्वों ने युवती का वीडियो बनाया और फोटो लेना शुरू कर दिया पीड़िता के भाई ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने ना केवल गाली गलौज की बल्कि मारपीट पर उतर आए और पीड़िता के भाई की जमकर पिटाई कर दी ।पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तालाश में जुट गई है ।

थाना अलीगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया वह अपने परिवार के साथ घर लौट रही थी तभी रास्ते में कुछ युवक बाइक से उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया जब परिजनो ने उनका विरोध किया तो बदमाश उसके भाई के साथ मारपीट करने लगे इस दौरान वहां मौजूद लोग यह सब तमाशा की तरह देखते रहे। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाना अलीगंज पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दे पीड़ित पक्ष के मुताबिक बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी लेकिन उनमें से एक बाइक का नंबर पता चला है पुलिस बाइक नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत मच गई है लोगों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इस तरह के युवक घटना को अंजाम देते रहते हैं लेकिन कोई इनके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता जिस कारण इनके हौसले बुलंद होते जा रहे है ।फिलहाल थाना पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की रही है ।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story