TRENDING TAGS :
Bareilly News: युवक द्वारा मां और पत्नी का अपमान नही हुआ बर्दाश्त , ठिकाने लगाने की बनाई थी योजना
Bareilly Today News: सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो आरोपियों को मौके से पकड़ लिया। पकड़ने पर मुख्य आरोपी नसीर ने सोनू की हत्या करने की बात कबूल की आरोपियों की।
Bareilly News: पुलिस ने चार जनवरी को युवक की हत्या करने वाले तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ,आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है और तीनो आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया।
थाना बहेड़ी क्षेत्र गांव अकबराबाद के पास सकरस की ओर जाने वाली नहर के पास एक शव मिला था। शव पर कई वार किए गए थे, शव की शिनाख्त गांव अकबराबाद के रहने वाले सोनू पुत्र धर्मपाल के रूप में हुई थी। मृतक के पिता ने थाने में दी तहरीर मे जीशान, नसीर और विशाल के खिलाफ बेटे की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तीनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी, मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि अकबराबाद के शमशान घाट के पास तीनो आरोपी बैठे हुए है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो आरोपियों को मौके से पकड़ लिया। पकड़े जाने पर मुख्य आरोपी नसीर ने सोनू की हत्या करने की बात कबूल की। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग होने वाले चाकुओं को भी बरामद कर लिया। पकड़े गए नसीर ने बताया कि बीस पच्चीस दिन पहले सोनू उसके घर के सामने अलाव जला रहा था, उसने वहां सोनू को अलाव जलाने को मना किया, इसके दो तीन बाद सोनू उसके घर में मां,पत्नी और बेटी से गाली गलौच करने लगा । यही नही उसने मां के साथ काफी बत्तमीजी भी की। यह बात जब उसको पता चली तो उसने सोनू को ठिकाने लगाने की योजना बनाई । उसने सोनू के दोस्त विशाल और जीशान को भरोसे में लेकर सोनू को चार जनवरी की शाम नहर के पास बुलाया और सोनू को खूब शराब पिलाई। शराब का नशा ज्यादा होने पर तीनो ने मिलकर सोनू को चाकुओं से गोद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, हमने सोनू का शव नहर मे फेक दिया मौके से फरार हो गए थे।पुलिस ने मंगलवार को सभी आरोपियों का मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर उनको जेल भेज दिया।