TRENDING TAGS :
Bareilly News: टोल प्लाजा पर दबंगों ने मचाया उत्पात ,कर्मचारियों के साथ की मारपीट ,टोल ना देने पर शुरू हुआ था विवाद
Bareilly News: टोल प्लाजा के प्रबंधक ने बताया कि तोड़फोड़ के कारण के टोल बूथ के उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए हैं ,कैमरे और अन्य तकनीकी उपकरण भी खराब हो गए इस घटना से टोल प्लाजा को काफी भारी नुकसान हुआ है।
Bareilly News: बहेड़ी से टोल प्लाजा पर बीती रात एक बड़ी घटना सामने आई है करीब पंद्रह से बीस युवकों ने एक ग्रुप में तीन गाड़ियों से आकर टोल प्लाजा पर पहुंचते ही उत्पात मचाया और टोल टैक्स देने से इनकार कर दिया। जब टोलकर्मियों ने उन्हें टैक्स देने को कहा तो गाड़ियों से उतरे युवकों ने गाली गलौज करते हुए टोल बूथ पर बूम तोड़ दिए। इस पर सिक्योरिटी गार्ड और अन्य स्टाफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन युवकों ने अपनी गाड़ी से लाठी डंडे निकालकर गार्ड और कर्मचारियों पर हमला कर दिया ।इस दौरान टोल बूथ, सीसीटीवी कैमरे और यहां तक की टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की गई .
हमले में टोल प्लाजा के गार्ड नरेंद्र कुमार, टीसी वीरू कुमार, टीसी पवन सिकरवार और एल ए नरेंद्र सिंह को गंभीर चोटे आई ,गार्ड नरेंद्र कुमार के सिर में चोटे आई जबकि अन्य कर्मचारियों के शरीर पर गहरी खरोच और घाव आए हैं ।घायल कर्मचारी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
टोल प्लाजा के प्रबंधक ने बताया कि तोड़फोड़ के कारण के टोल बूथ के उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए हैं ,कैमरे और अन्य तकनीकी उपकरण भी खराब हो गए इस घटना से टोल प्लाजा को काफी भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि टोल कर्मचारियों ने घटना के दौरान लिए गए वीडियो और फोटो के आधार पर हमलावरों की पहचान कर ली है । घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए टोल प्रबंधक ने इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटा वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। इंस्पेक्टर बहेड़ी ने बताया कि इस मामले में चार नामजद और बारह अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ,आगे की कार्यवाही जारी है ।