×

Bareilly News: गेहूं की खरीद में प्रदेश में प्रथम रहा बरेली मण्डल, मंडलायुक्त ने क्रय केंद्र प्रभारियों को किया सम्मानित

Bareilly News: किसानों से सर्वाधिक गेहूॅ खरीद करने वाले क्रय केन्द्र प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने खाद्य विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान करने की पहल किये जाने पर सराहना की।

Sunny Goswami
Published on: 6 July 2024 10:38 PM IST
Bareilly division ranked first in the state in wheat procurement, Divisional Commissioner honored the procurement center in-charges
X

गेहूं की खरीद में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा बरेली मण्डल, मंडलायुक्त ने क्रय केंद्र प्रभारियों को किया सम्मानित: Photo- Newstrack

Bareilly News: बरेली मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने शनिवार को आयुक्त सभागार में रबी विपणन वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत किसानों से सर्वाधिक गेहूॅ खरीद करने वाले क्रय केन्द्र प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने खाद्य विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान करने की पहल किये जाने पर सराहना की और कहा कि "किसी को अच्छे कार्य किये जाने पर प्रोत्साहित करने से उसकी कार्य क्षमता बढ़ती है, निर्वाचन के दौरान भी आप लोगों द्वारा अच्छा कार्य किया गया और अपने कार्य हेतु पुरस्कृत होने वाले कर्मियों को बधाई दी मंडल में शाहजहापुर ने पहला और पीलीभीत ने दूसरा स्थान हासिल किया।

वीसी बीडीए/सम्भागीय खाद्य नियंत्रक मनिकंदन ए. ने बताया कि बरेली मण्डल में गेहूॅ खरीद 01 मार्च 2024 को प्रारम्भ हुई थी तथा दिनांक 15 जून 2024 को समाप्त हो चुकी है, जिसमें गेहूॅ के समर्थन मूल्य रू0 2275/- प्रति कुंतल की दर से जनपद बरेली में 36,346 मी0 टन, जनपद बदायूॅ में 26,066 मी0 टन, जनपद पीलीभीत में 41,363 मी0 टन तथा जनपद शाहजहांपुर में 70,409 मी0 टन कुल 1,74,184 मी0 टन गेहूॅ खरीद 22,239 कृषकों से की गयी है।

बरेली मण्डल को प्रदेश में प्रथम स्थान

पूर्ण गेहूॅ क्रय अवधि में गेहूॅ का बाजार भाव समर्थन मूल्य के समान्तर या उससे अधिक होने के उपरान्त भी बरेली मण्डल में केन्द्र प्रभारियों द्वारा विशेष प्रयास करते हुए विपरीत परिस्थितियों में किसानों से गेहूॅ खरीद कर बरेली मण्डल को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाया।


गेहूॅ क्रय केन्द्र प्रभारियों द्वारा किये गये असाधारण प्रदर्शन तथा गेहूॅ खरीद हेतु प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार मण्डलायुक्त द्वारा दिनांक 15.04.2024 से 12.05.2024 के मध्य साप्ताहिक रूप से सप्ताह में 02 सबसे अधिक खरीद करने वाले तथा सप्ताह तक 02 सबसे अधिक संचयी खरीद करने वाले क्रय केन्द्र प्रभारियों को पुरस्कृत किया गया। सप्ताह में सबसे अधिक गेहूॅ खरीद करने वाले गेहूॅ क्रय केन्द्र प्रभारी मून्गाराम, विजय प्रताप, योगेश कुमार त्रिपाठी, संजय कुमार सिंह (02 बार), ईशान गौरव दीक्षित (02 बार), अमिया प्रसून। सप्ताह तक सबसे अधिक संचयी खरीद करने वाले क्रय केन्द्र प्रभारी- मून्गा राम (02 बार), योगेश कुमार त्रिपाठी (02 बार), अमिया प्रसून (02 बार), प्रदीप कुमार, संजय कुमार सिंह है।


अधिकारी उपस्थित रहे

पुरस्कार वितरण समारोह में सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी, डी0आर0 कोऑपरेटिव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी बरेली एवं शाहजहांपुर, क्रय संस्थाओं के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story