×

Bareilly: गन्ना खरीद में न हो धांधली, DM ने तहसील स्तर पर गठित किए जांच दल, घटतौली पर रखेंगे विशेष नजर 

Bareilly News: बरेली जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार किसी भी किसान की समस्या मिलने पर उसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराने की जिम्मेदारी भी इसी जांच दल पर होगी।

Sunny Goswami
Published on: 4 Dec 2023 11:43 AM GMT
Bareilly News
X

प्रतीकात्मक चित्र (Social Media) 

Bareilly News: बरेली जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार (Bareilly DM Ravindra Kumar) ने सभी चीनी मिलों द्वारा संचालित गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना खरीद के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने और घटतौली आदि के मामले में नियंत्रण बरतने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने गन्ना किसानों के हित तथा शुगर मिल कर्मियों व गन्ना माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए तहसील स्तर पर प्रवर्तन दल गठित किया है।

बरेली जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जिले के सभी एसडीएम को नोडल ऑफिसर नामित कर हर तहसील में चार सदस्यीय जांच दल गठित किया है। इस प्रवर्तन दल में सम्बंधित तहसील के एसडीएम के साथ निरीक्षक बाट एवं माप, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, क्षेत्रीय खांडसारी निरीक्षक को शामिल किया गया है।

बिचौलियों की सूचना मिलने पर होगी छापेमारी

डीएम स्तर से गठित जांच दल किसी भी गन्ना क्रय केंद्र पर दलाल या बिचौलियों की सूचना मिलने पर छापेमारी करेगा।डीएम स्तर से गठित जांच दल आकस्मिक रूप से इस प्रकार से निरीक्षण करेगा कि तहसील क्षेत्र में स्थित प्रत्येक क्रय केंद्र का माह में एक बार अनिवार्य रूप से निरीक्षण हो जाये। दलाल अथवा बिचौलिए मिलने पर तुरंत पुलिस बुलाकर एफआईआर दर्ज कराएंगे।

जांच दल में ये होंगे

बरेली जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार (Bareilly DM Ravindra Kumar) के निर्देशानुसार किसी भी किसान की समस्या मिलने पर उसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराने की जिम्मेदारी भी इसी जांच दल पर होगी। इस जांच दल में बाट एवं माप निरीक्षक, खांडसारी निरीक्षक, गन्ना समिति सचिव (गन्ना विभाग)/ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक को शामिल किया गया है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story