×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bareilly: समाधान दिवस में बरेली DM ने वापस किया नाश्ता, बोले- 'गरीब समस्याओं को लेकर खड़े हैं और हम...'

Bareilly News: बरेली डीएम रविन्द्र कुमार ने कहा कि, 'समाधान दिवस पर राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की शिकायत सबसे ज्यादा आई है। मेरे द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द फरियादियों की समस्याओं का निदान किया जाए।'

aman
By aman
Published on: 18 Nov 2023 5:28 PM IST
Bareilly Samadhan diwas
X

जन शिकायत सुनते बरेली जिलाधिकारी रविंद्र कुमार (Social  Media)

Bareilly Samadhan diwas: 'सम्पूर्ण समाधान दिवस' पर शनिवार (18 नवंबर) को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार (DM Ravindra Kumar) ने मीरगंज में लोगों की समस्याओं को सुना। तहसील दिवस के बाद डीएम ने धान क्रय केंद्र, मनरेगा कार्य और सीएचसी फतेहगंज पश्चिमी का भी निरीक्षण किया। समाधान दिवस के मौके पर सबसे ज्यादा राजस्व और पुलिस विभाग की शिकायतें आयी। जिसे संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए।

इसी दौरान व्हीलचेयर पर एक वृद्ध को शिकायत लेकर आते देख डीएम अपनी कुर्सी से उठ गए। बुजुर्ग से उसका शिकायती पत्र लेकर उनकी समस्या का तीन दिन के भीतर निस्तारण करने की बात कही। यही नहीं डीएम ने वृद्ध दिव्यांग से पानी आदि पूछा। दिव्यांग बुजुर्ग से पेंशन संबंधी सभी जानकारियां ली। इसी बीच एक कर्मचारी जिलाधिकारी के लिए नाश्ता लेकर आया तो उन्होंने कहा, कि यहां गरीब समस्याओं को लेकर खड़े हैं और हम नाश्ता करें'।

'पहले अपने-अपने विभाग का निरीक्षण करें...फिर'

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार (DM Ravindra Kumar) ने उन विभाग के अधिकारियों के हाथ खड़े करवाये जिनके विभाग से कोई शिकायत नहीं आयी थी। उन सभी अधिकारियों से कहा कि, 'वो सब यहां से समाधान दिवस समाप्त होने के बाद अपने-अपने विभाग का निरीक्षण करने जाएं। कोई भी यहां से सीधे घर नहीं जाएगा। अगर, उनको किसी के घर जाने की सूचना मिली तो कार्रवाई की जाएगी।'

सबसे ज्यादा शिकायत राजस्व और पुलिस विभाग से

बरेली डीएम रविन्द्र कुमार ने आगे कहा कि, 'समाधान दिवस पर राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की शिकायतें सबसे ज्यादा आई है। मेरे द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द फरियादियों की समस्याओं का निदान किया जाए।'

DM के साथ ये भी रहे मौजूद

समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां किसानों की तादाद कम देख डीएम ने उसके कारण पूछे। समय ज्यादा होने के कारण डीएम स्कूलों का निरीक्षण नहीं कर पाए। डीएम ने कहा, कि उनके द्वारा रास्ते मे पड़ने वाली गौशाला और सीएचसी फतेहगंज का भी निरीक्षण किया जाएगा। उनके साथ, एसएसपी चंद्रभान घुले (SSP Chandrabhan Ghulay), सीएमओ विश्राम सिंह (CMO Vishram Singh), डीएसओ, बीएसए, एसडीएम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story