×

Bareilly News: बारात घर के बाहर दो बाइक सवार ने गोली मारकर की महिला की हत्या , पुलिस ने शुरू की जांच

Bareilly News: रूपवती ठेला पर खाने पीने का सामान बेचती थी, वो कुंवर बारात घर के बाहर खड़ी हुई थी तभी बाइक सवार हेलमेट पहने दो लोगो ने रूपवती पर गोली मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गई।

Sunny Goswami
Published on: 17 Nov 2024 10:31 AM IST (Updated on: 17 Nov 2024 3:20 PM IST)
Bareilly News: बारात घर के बाहर दो बाइक सवार ने गोली मारकर की महिला की हत्या , पुलिस ने शुरू की जांच
X

Bareilly news (newstrack)

Bareilly News: बरेली जिले से एक हत्या का मामला सामने आया है जहा बारात घर के बाहर खड़ी महिला की बाइक सवार लोगो ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार दोनो लोग अपनी पहचान छुपाने के लिए हेलमेट पहने हुए आए थे और हत्या करके मौके से फरार हो गए। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार कैद हो गए। महिला के परिजन उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मर्डर की सूचना मिलते ही एसपी सिटी मानुष पारीक सहित फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर की रहने वाली 45 वर्षीय रूपवती ठेला पर खाने पीने का सामान बेचती थी, वो कुंवर बारात घर के बाहर खड़ी हुई थी तभी बाइक सवार हेलमेट पहने दो लोगो ने रूपवती पर गोली मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गई। बाइक सवार गोली मारकर मौके से फरार हो गए। घटना पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिला के परिजन गंभीर हालत में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही एसपी सिटी मानुष पारीक सहित फोरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि बाइक सवार दो लोगो ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है, पुलिस बहुत जल्दी दोनो आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा करेगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story