×

Bareilly News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बरेली की MP-MLA कोर्ट का नोटिस, सात जनवरी को किया तलब

Bareilly News: राहुल गांधी को बरेली की MP-MLA कोर्ट ने नोटिस भेजा है। राहुल गांधी को कोर्ट ने पेश होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने 7 जनवरी को राहुल गांधी को तलब किया है।

Sunny Goswami
Published on: 22 Dec 2024 8:57 AM IST (Updated on: 22 Dec 2024 9:36 AM IST)
Rahul leaves SP batting alone on UP political pitch, trying to strengthen Congress
X

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बरेली की MP-MLA कोर्ट का नोटिस, सात जनवरी को किया तलब: Photo- Social Media

Bareilly News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बरेली की MP-MLA कोर्ट ने नोटिस भेजा है। राहुल गांधी को कोर्ट ने पेश होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने 7 जनवरी को राहुल गांधी को तलब किया है। हिंदूनेता पंकज पाठक की दायर याचिका पर नोटिस राहुल गांधी को नोटिस दिया गया है।

पंकज पाठक ने कहा है कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान बयान दिया था कि कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने पर आर्थिक सर्वेक्षण कराया जाएगा। इसके आधार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों में संपत्तियों को बांटा जाएगा। इस बयान का लंबे समय तक विरोध भी किया गया था। इससे हिन्दू समुदाय में डर बैठ गया है।

राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव के दौरान दिए बयान पर बढ़ी मुश्किलें,जाने मामला

इस मामले में हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष ने मामले की शिकायत की थी मामला एक बार अवर न्यायालय ने खारिज कर दिया था ,उसके बाद अब एमपी एमएलए कोर्ट में मामले का संज्ञान लेते हुए वाद दायर किया गया है। कोर्ट ने राहुल गांधी को सात जनवरी को मामले की सुनवाई के लिए पेश होने के आदेश दिए है ,कोर्ट के आदेश के बाद राहुल गांधी की मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने बताया कि लोकसभा चुनावो के दौरान राहुल गांधी ने एक बयान दिया था कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो आर्थिक सर्वेक्षण कराया जायेगा ,इसके आधार पर कमजोर लोगो में संपत्ति को बांट दिया जाएगा उनके दिए गए बयान का उस समय काफी विरोध भी हुआ था उनका आरोप है कि राहुल गांधी के द्वारा दिया गया बयान एक समुदाय को खुश करने के लिए दिया गया था एक समुदाय की संपत्ति को लेकर दूसरे समुदाय को देना माना गया जिससे आने वाले समय में दोनो समुदायों में हिंसक घटनाएं हो सकती थी जिसको लेकर उन्होंने वाद दायर किया था ,उनके द्वारा दायर किए गए वाद पर एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को सात जनवरी 2025 में कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए है



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story