×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bareilly News: पारिवारिक कलह के चलते अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान, घर में मचा कोहराम

Bareilly News : प्रदेश के बरेली में पारिवारिक कलह के चलते अधेड़ ने जंगल में पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया, मृतक की पत्नी बेहोश हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Sunny Goswami
Published on: 8 Jun 2024 7:24 PM IST
Bareilly News: पारिवारिक कलह के चलते अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान, घर में मचा कोहराम
X

सांकेतिक तस्वीर (Photo - Social Media)

Bareilly News : प्रदेश के बरेली में पारिवारिक कलह के चलते अधेड़ ने जंगल में पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया, मृतक की पत्नी बेहोश हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, थाना मीरगंज के ग्राम धनतिया के मजरा खुदागंज निवासी वीरेंद्र वर्मा (45) पुत्र रधुराज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके परिवार वालों ने बताया कि कल शाम को वीरेंद्र घर से खाना खाने के बाद टहलने के लिए बाहर निकला था, वीरेंद्र ने गांव से कुछ दूरी पर शीशम के पेड़ में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे उसकी मौके पर हीं मौत हो गई। पेड़ पर लटका शव देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही वीरेंद्र के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना को पुलिस दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरियाणा में रहकर करता था काम

पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी ओमवती बेहोश होकर जमीन पर गिर गई, मृतक के बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोगों ने किसी से भी रंजिश होने से इनकार किया है। मृतक अपने पीछे 6 बच्चों को छोड़ गया। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते वीरेंद्र वर्मा ने आत्महत्या की है, वो हरियाणा मे रहकर काम करता था। अभी कुछ समय पहले ही अपने गांव आया था। वीरेंद्र के आत्महत्या करने से गांव मे सन्नाटा छा गया है। प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि गांव घंतिया के मजरा खुदागंज के रहने वाले वीरेंद्र ने गांव में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story