×

Bareilly News: बरेली में भट्‌ठे की दीवार गिरी, 4 मजदूर दबे

Bareilly News: मीरगंज इलाके में नेशनल हाइवे के किनारे एक ईंट भट्ठे की दीवार के अचानक ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 4 मजदूर मलबे में दबकर घायल हो गए, जिसमें से 3 मजदूरों को निकाल लिया गया है।

Sunny Goswami
Published on: 22 March 2025 11:58 AM IST (Updated on: 22 March 2025 12:26 PM IST)
Brick kiln wall collapsed 4 workers buried In Bareilly
X

Brick kiln wall collapsed 4 workers buried In Bareilly

Bareilly News: बरेली के मीरगंज इलाके में नेशनल हाइवे के किनारे एक ईंट भट्ठे की दीवार के अचानक ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 4 मजदूर मलबे में दबकर घायल हो गए, जिसमें से 3 मजदूरों को निकाल लिया गया है। एक मजदूर अभी भी दबा हुआ है।

पुलिस और जेसीबी की मदद से बचाव कार्य तेज

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। जेसीबी मशीनों की सहायता से मलबा हटाया जा रहा है, ताकि फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा सके। घायल मजदूरों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि भट्ठे की दीवार पुरानी और जर्जर थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन की टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित मजदूरों के परिवारों को सहायता प्रदान करने की तैयारी कर रही हैं।

बता दे भट्टे पर काम करते हुए कुछ मजदूर दीवार गिरने से घायल हो गए जिस पर पुलिस प्रशासन की मदद से चार लोगों को मलवे से निकालकर इलाज के लिए सीएचसी मीरगंज भेजा वहीं करीब 2 घंटे बाद एक और मजदूर मालवे में दवा मिला जिसको पुलिस ने एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है जहां मजदूर की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story