×

Bareilly News: पीएसी के जवान ने प्रेमिका से शादी के लिए पत्नी की दी सुपारी, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Bareilly News: पुलिस ने मृतक के जेवर हत्या में इस्तेमाल की गई इंजेक्शन , सिरिंज और आरोपियों की मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया ।

Sunny Goswami
Published on: 28 Feb 2025 8:44 PM IST (Updated on: 28 Feb 2025 8:45 PM IST)
Bareilly News
X

Bareilly News

Bareilly News: बरेली प्यार में अंधे एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर खौफनाक साजिश रख डाली। 8वी वहिनी पीएसी में तैनात सिपाही रवि कुमार ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए तीन लाख रूपए में सुपारी दी और उसे जहरीले इंजेक्शन देकर दर्दनाक मौत दे दी ।इसके बाद हत्या को लूट का रूप देने के नाकाम कोशिश भी की । लेकिन पुलिस ने पूरे मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया ।

थाना बिथरी चैनपुर बरेली का है जहां मृतक के पिता जगदीश ने अपनी बेटी की संदिग्ध मौत पर अपने दामाद रवि पर हत्या का आरोप लगाया ।पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ उसमें हर किसी को दंग कर दिया रवि कुमार की शादी 2015 में हुई थी और उनकी तीन बेटियां थी बेटियों के जन्म के बाद से वह पत्नी को बोझ समझने लगा और उसके ऊपर भूत प्रेत का साया बहाना बनाकर तांत्रिकों से झाडू फूक कराने लगा ।

इसी बीच उसका प्रेम संबंध एक दूसरी महिला से हो गया और उसने पत्नी को छुटकारा पाने के लिए एक शातिर सेंटर और नर्सिंग असिस्टेंट के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। 22 फरवरी 2025 को रवि ने अपनी पत्नी को बहाने से फरीदापुर में प्लॉट में दिखाने के बुलाया। वहा पहले से मौजूद डेंटर शानू और नर्सिंग असिस्टेंट जतिन ने कार में ही मृतका को काबू मे कर लिया ।जतिन ने मेडिकल की नॉलेज का इस्तेमाल करते हुए महिला को एक के बाद एक 7 जहरीले इंजेक्शन उसकी गर्दन और शरीर में उतार दिए जिससे कुछ मिनट में ही महिला का दिल धड़कना बंद का हो गया ।

हत्या के तुरंत बाद शानू ने मृतका के कान की बालियां कुंडल और सोने का मंगलसूत्र निकाल लिया ताकि पुलिस इसे लूट की घटना समझे। रवि कुमार ने अपने दोस्त को फोन कर नकली लूट का नाटक रचा और खुद को घर दिखाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल खंगाली तो पूरा मामला सामने आ गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम ने 27 फरवरी को बिथरी चैनपुर पुल के नीचे तीनों आरोपियों को घर दबोचा। पुलिस ने मृतक के जेवर हत्या में इस्तेमाल की गई इंजेक्शन , सिरिंज और आरोपियों की मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया ।पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है इस हत्या और लूट की साजिश ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी ।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा ताकि हत्यारों को जल्द से जल्द सजा मिल सके।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story