×

Bareilly News: एसएसपी अनुराग आर्य ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, कई निरीक्षक और उपनिरीक्षक ट्रांसफर

Bareilly News: एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है कि सख्त कानून व्यवस्था जिले में लगातार जारी रहेगी। गलत करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Sunny Goswami
Published on: 8 Nov 2024 1:50 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly SSP (Pic: Newstrack)

Bareilly News: एसएसपी अनुराग आर्य ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिले के डेढ़ दर्जन इंस्पेक्टर और दरोगा की तबादला एक्सप्रेस चला दी है। तबादला एक्सप्रेस में कई दरोगा को दूसरी चौकी का प्रभार मिला है तो कई इंस्पेस्टर क्राइम ब्रांच मे भेजे गए हैं। तबादला एक्सप्रेस में काफी समय से एक जगह पर तैनाती वाले दरोगा का भी स्नातरण किया गया है।

इनका हुआ तबादला

तबादला एक्सप्रेस मे निरीक्षक उत्तम कुमार को सीबी गंज थाना से क्राइम ब्रांच, सुभाष कुमार को प्रभारी चौकी कुतुबखाना से निरीक्षक अपराध थाना सीबीगंज, शैलेंद्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना बारादरी से क्राइम ब्रांच,अरविंद सिंह थाना बिशारतगंज से निरीक्षक अपराध थाना बारादरी, यशपाल सिंह निरीक्षक अपराध थाना भोजीपुरा से क्राइम ब्रांच, श्रवण कुमार थाना इज्जत नगर से निरीक्षक अपराध थाना भोजीपुरा, रूपनारायण सिंह थाना बिशारतगंज से क्राइम ब्रांच, दलीप कुमार थाना शाही से निरीक्षक अपराध थाना क्योलाडिया, रामवीर सिंह चौकी इंचार्ज थाना भूता से क्राइम ब्रांच, कामेश कुमार थाना अलीगंज से क्राइम ब्रांच, वेद सिंह थाना बिथरी चैनपुर से कार्यालय क्षेत्र अधिकारी मीरगंज भेज दिया गया है।

इसके साथ ही जितेंद्र कुमार थाना कोतवाली से प्रभारी चौकी कुतुबखाना ,संजीव कुमार शर्मा चौकी इंचार्ज लाभारी से रिजर्व पुलिस लाइन, सूरजपाल सिंह थाना बारादरी से प्रभारी चौकी लाभारी थाना मीरगंज,अंकित कुमार तोमर थाना देवरनिया से प्रभारी चौकी कुआं टांडा थाना भूता, विजयपाल सिंह प्रभारी चौकी मीरगंज से प्रभारी चौकी गैनी थाना अलीगंज, यतेंद्र कुमार थाना मीरगंज से प्रभारी चौ की कस्बा मीरगंज, राजेश कुमार थाना भमोरा से थाना नवाबगंज भेज दिया गया है।

एसएसपी अनुराग आर्य सख्त

एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है कि सख्त कानून व्यवस्था जिले में लगातार जारी रहेगी। कोई भी पुलिसकर्मी अगर गलत कार्य करता पाया गया और जांच में गलत कार्य की पुष्टि हुई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। आपको बता दें कि जबसे एसएसपी अनुराग आर्य ने जिले का कार्यभार ग्रहण किया है तब से वो लगातार लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करते आ रहे हैं। उनकी द्वारा की गई कार्यवाही से जेल के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story