×

Bareilly News: बीसीए की छात्रा का फंदे से लटकता मिला शव, मचा हड़कंप

Bareilly News: निहारिका सिंह बीसीए की फर्स्ट ईयर की छात्रा थी, हॉस्टल के टॉप फ्लोर के कमरे में रहती थी। सुबह जब निहारिका को छात्राओं ने नही देखा तो उसके कमरे की तरफ गई और कमरे में अंदर झांककर देखा तो सभी छात्राओं के होश उड़ गए।

Sunny Goswami
Published on: 2 Dec 2024 3:22 PM IST
Body of BCA student found hanging from trap, child Hadkamp
X

बीसीए की छात्रा का फंदे से लटकता मिला शव, मचा हड़कंप (मृतका की फाइल फोटो) : Photo- Newstrack

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही छात्रा का अपने कमरे मे फंदे से लटकता शव मिलने पर छात्रों ने घटना की सूचना यूनिवर्सिटी के प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और छात्रा के परिजनों को मौत की सूचना दी। बताया जा रहा है कि छात्रा के कमरे में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस छात्रा की मौत की हर पहलू से जांच कर रही है। छात्रा की मौत की खबर सुनने के बाद उसके माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है।

अंदर झांककर देखा तो सभी छात्राओं के होश उड़ गए

जिले की एक निजी यूनिवर्सिटी से शाहजहांपुर खुटार के गांव बंजारिया निवासी निहारिका सिंह बीसीए कर रही थी। बीसीए में उसका फर्स्ट ईयर था। वह हॉस्टल के टॉप फ्लोर के कमरे में रहती थी। आज सुबह जब निहारिका को छात्राओं ने नही देखा तो उसके कमरे की तरफ गई और कमरे में अंदर झांककर देखा तो सभी छात्राओं के होश उड़ गए। अंदर निहारिका का शव फंदे से लटका हुआ था। सभी छात्राओं ने शव की सूचना प्रशासन को दी।

स्टाफ ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ इंस्पेक्टर सहित फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्रा के शव को फंदे से नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छात्रा की मौत की जानकारी परिजनों को दी।

छात्रा के कमरे में मिला एक सुसाइड नोट

बताया जा रहा है कि छात्रा के कमरे में एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है जिसके बाद पुलिस हर पहलू को देख मामले की जांच कर रही है। उधर छात्रा के परिजनों को जैसे ही उसकी मौत का पता चला तो वो बरेली के लिए रवाना हो गए। मौत की सूचना मिलने के बाद छात्रा की मां का रो रोकर बुरा हाल है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story