TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bareilly: मधुमक्खियों ने किया छात्राओं पर हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज

Bareilly: मीरगंज स्थित राजेंद्र प्रसाद महाविद्यालय में बुधवार को अचानक मधुमक्खियों का झुंड आ गया। इस दौरान कॉलेज परिसर में बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।

Sunny Goswami
Published on: 14 Nov 2024 11:14 AM IST
bareilly news
X

मधुमक्खियों ने किया छात्राओं पर हमला (न्यूजट्रैक)

Bareilly News: महाविद्यालय में पढ़ने आई छात्राओं पर मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खी के हमले से कॉलेज परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। ग्राउंड के पास बैठी छात्राएं इधर-उधर भागने लगी। इस दौरान दो छात्राओं की मधुमक्खियों के हमले से हालत नाजुक हो गई। आनन-फानन में कॉलेज प्रशासन के लोगों ने दोनों घायल छात्राओं को इलाज के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां एक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मीरगंज स्थित राजेंद्र प्रसाद महाविद्यालय में बुधवार को अचानक मधुमक्खियों का झुंड आ गया। इस दौरान कॉलेज परिसर में बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे। छात्रों ने सोचा कि मधुमक्खियों का झुंड बिना हमला किए वहां से गुजर जाएगा। इस लिए सभी छात्र अपनी अपनी क्लास के अंदर नहीं गए। तभी अचानक झुंड ने आसपास बैठे छात्राओं पर हमला कर दिया। जिससे आसपास मे बैठे सभी छात्र छात्राएं इधर उधर भागने लगी। मधुमक्खियों के इतने बड़े झुंड के हमले से मीनाक्षी पुत्री तेजपाल निवासी गांव सिंधौली कस्बा मीरगंज और अंजलि पुत्री कैलाश निवासी नवादिया तहसील मिलक जिला रामपुर पर हमला कर दिया।

मधुमक्खियों के हमले से दोनों छात्राए घायल हो गई और जमीन पर गिर गई। इस दौरान कॉलेज परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। मधुमक्खियों के हमले का पता जब कॉलेज के प्रशासन को हुआ तो किसी तरह कॉलेज प्रशासन ने दोनों घायल छात्राओं को झुंड से बचाकर एंबुलेंस से इलाज के लिए मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

सीएचसी पर इलाज के लिए पहुंची छात्राओं का डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है। डॉक्टरों के अनुसार मधुमक्खियों का हमला दोनों छात्राओं पर किया गया है। जिससे दोनों छात्राएं घायल हो गई हैं। मधुमक्खियों के झुंड के हमले से मीनाक्षी की हालत ज्यादा गंभीर है। उनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। मधुमक्खियों के हमले से दो छात्राओं के घायल होने के बाद कॉलेज के छात्रों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर घायल हुई छात्राओं का हाल जाना।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story