×

Bareilly News: ट्रेन की चपेट में आने से युवती की हुई मौत, मचा कोहराम

Bareilly News: भिटौरा स्टेशन के पास अप लाइन पर एक चालीस वर्षीय युवती ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

Sunny Goswami
Published on: 11 Jan 2025 7:51 AM IST
Bareilly news (social media)
X

Bareilly Accident news (social media) 

Bareilly News: शुक्रवार को भिटौरा स्टेशन के पास अप लाइन पर एक चालीस वर्षीय युवती ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व रेलवे पुलिस ने शव को देखते ही बरेली जीआरपी को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद पहुंची बरेली से जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया ,हादसे के बाद युवती के घर में कोहराम मचा हुआ है ।

मिली जानकारी के थाना फतेहगंज पश्चिमी मे शुक्रवार भिटौरा रेलवे स्टेशन के पूर्व दिशा में नई वस्ती के सामने अप रेलवे ट्रैक पर बरेली की ओर से मुरादाबाद की ओर जा रही माल गाड़ी से लाइन पार कर रही एक चालीस वर्षीय युवती ट्रेन की चपेट में आने से लाइन के बीच में फस गई और मौके पर ही मौत हो गई। हादसा स्थल के पास खड़े कई लोग युवती को आवाज लगाकर रोकने का प्रयास करते रहे। लेकिन युवती नही रुकी। हादसा होने पर वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। रेलवे और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगो से पहचान कराई लेकिन उस समय किसी ने युवती को नहीं पहचाना। जब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की तैयारी कर रही थी। तभी कस्बा के कमरुद्दीन ने अपनी बेटी शहनाज के रूप में उसकी शिनाख्त की। युवती की शादी नही हुई है। वह पिता के घर पर ही रहती थी। युवती की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि एक युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story