×

Bareilly News: बाइक सवार को बदमाशों ने गोलियों से भूना, एसएसपी ने किया मौके का मुआयना

Bareilly News: बाइक सवार बदमाशों ने पुष्पेंद्र पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया, जिससे बाइक सवार अपनी जान बचाने के लिए पास में बने मकान के पास पहुंचा। इस दौरान उसकी बाइक जमीन पर गिर गई, तभी बाइक सवार बदमाशों ने पुष्पेंद्र को गोलियों से भून दिया।

Sunny Goswami
Published on: 5 Nov 2024 9:23 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News

Bareilly News: बरेली जिले में बदमाशों ने बाइक सवार पर गोलियों से हमला कर दिया जिसमें बाइक सवार ने अपनी जान बचाने के लिए गलियों में बाइक ले जाने की कोशिश की पर बाइक जमीन पर गिर जाने से बदमाशों ने उसको गोलियों से भून दिया और मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस सहित एसएसपी अनुराग आर्य सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची। एसएसपी ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीम लगाई गई है। परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

भुता थाना क्षेत्र के गांव खरदाह निवासी 45 वर्षीय पुष्पेंद्र उर्फ पुष्पाल मंगलवार शाम चार बजे के आसपास बाइक से बरेली की तरफ जा रहा था, जैसे ही उसकी बाइक बीसलपुर रोड पर नवादिया गांव के पास सीएनजी पंप के पास पहुंची। तभी बाइक सवार बदमाशों ने पुष्पेंद्र पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया, जिससे बाइक सवार अपनी जान बचाने के लिए पास में बने मकान के पास पहुंचा। इस दौरान उसकी बाइक जमीन पर गिर गई, तभी बाइक सवार बदमाशों ने पुष्पेंद्र को गोलियों से भून दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, बाइक सवार हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद एसएसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आज शाम साढ़े चार बजे बाइक सवार लोगों ने पुष्पेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दो लोगों को शिनाख्त कर ली है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीम लगाई गई हैं। पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है, तीन साल पहले मृतक के भाई की भी हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिवार वालों की तहरीर के आधार पर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story