×

Bareilly: मेडिकल कॉलेज में भर्ती रिश्तेदार को देखने आए बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

Bareilly: फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास स्थित मेडिकल कॉलेज मे भर्ती रिश्तेदार को देखने आए बाइक सवारों को हाईवे पर तेज रफ़्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

Sunny Goswami
Published on: 20 Nov 2024 11:47 AM IST
Bareilly News
X

बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर (न्यूजट्रैक)

Bareilly News: जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास स्थित मेडिकल कॉलेज मे भर्ती रिश्तेदार को देखने आए बाइक सवारों को हाईवे पर तेज रफ़्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज मे भर्ती रिश्तेदार को मंगलवार देर रात बाइक से देखने के लिए आए 25 वर्षीय विजय कुमार और उसका साथी विद्याराम निवासी गांव खेड़े करमचंद कोतवाली मिलक जिला रामपुर रिश्तेदार को देखने के बाद वो फतेहगंज पश्चिमी कस्बे किसी काम से गए वहा से लौटते समय जैसे ही उनकी बाइक बाईपास तिराहे के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया जहां रात को डॉक्टरों ने विजय को मृत घोषित कर दिया डॉक्टरों के मृत घोषित करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे में घायल विद्याराम की हालत सामान्य बताई जा रही है जिनका इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story