×

Bareilly Accident News: तेज रफ्तार कार ने दंपत्ति को मारी टक्कर, दोनो की दर्दनाक मौत

Bareilly News Today: सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Sunny Goswami
Published on: 26 Jan 2025 2:03 PM IST
Jaunpur News Today Road Accident Elderly Cyclist Dies After Being Hit by Bus
X

Jaunpur News Today Road Accident Elderly Cyclist Dies After Being Hit by Bus (Newstrack)

Bareilly News in Hindi: बरेली में सड़क हादसे में बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई। पेट्रोल डलवाने के लिए सड़क पार कर रहे दंपत्ति को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपत्ति की कुछ ही देर में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना परिजनों की दी, मौत की सूचना मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया।

जाने पूरा मामला

आपको बता दें कि थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव अशोकपुर के रहने वाले पचास वर्षीय पूरन लाल और उनकी पैतालीस वर्षीय पत्नी उर्मिला बाइक से कस्बा कटरा जिला शाहजहांपुर दवाई लेने के लिए गए थे। बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए पूरनलाल पेट्रोल पंप पर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर बाद दोनो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना परिजनों को दी। माता पिता की मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।

मृतक दंपत्ति के छह बच्चों के माता पिता थे। उनकी दो बेटियां की शादी हो चुकी है। बच्चों के ऊपर से माता पिता का साया उठने से घर में कोहराम मचा हुआ है। राहगीरों ने बताया कि हादसे के समय काफी तेज आवाज होने से आसपास के लोग सड़क पर बाइक सवार पति पत्नी को बचाने के लिए भागे थे, लेकिन कुछ ही देर में दोनो की मौत हो गई थी। कार सवार चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।



Admin 2

Admin 2

Next Story