×

Bareilly News: टीनशेड डालकर पढ़ी जा रही थी नमाज, ड्रोन से वीडियो बना एक्स पर की शिकायत, 25 लोगों पर FIR

Bareilly News: आपको बता दें कि थाना बहेड़ी के सावंत में प्रधान समेत 20 से 25 लोगों ने घर के पास एक प्लॉट में टीन शेड डालकर नमाज पढ़ी, जिसका वीडियो किसी ने ड्रोन से बना लिया।

Sunny Goswami
Published on: 19 Jan 2025 11:51 AM IST
Bareilly News Today Bina Permission Namaz Padhne Ka Mamla FIR Against 25 People
X

Bareilly News Today Bina Permission Namaz Padhne Ka Mamla FIR Against 25 People ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक मामला सामने आ रहा है, जहाँ मुस्लिम समाज के लोग एक प्लॉट मे टीनशेड डालकर नमाज पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। आरोप है कि ना तो नमाज पढ़ने वाली जगह मस्जिद है और ना ही मुस्लिम समाज के लोगों ने यहां नमाज पढ़ने के लिए कोई परमिशन ली है। हिंदू जागरण मंच के पधाधिकारी ने मस्जिद में नमाज पढ़ने का वीडियो एक्स पर पोस्ट करके पुलिस अधिकारियों को इसमें कार्यवाही करने की बात कही है। एक्स पर शिकायत के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने बहेड़ी पुलिस को मामले की जानकारी देने की बात कही और इसके बाद पुलिस ने मामला को संज्ञान में लेते हुए प्रधान सहित 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी प्रधान को हिरासत में ले लिया है और इस मामले में आरोपी से पूछताछ लगातार जारी है।

जान क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि थाना बहेड़ी के सावंत में प्रधान समेत 20 से 25 लोगों ने घर के पास एक प्लॉट में टीन शेड डालकर नमाज पढ़ी, जिसका वीडियो किसी ने ड्रोन से बना लिया। बता दें कि वीडियो में कई लोगो प्लॉट मे नमाज पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी हिमांशु पटेल ने नमाज के वीडियो को एक्स पर पोस्ट करके पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। हिमांशु पटेल ने शिकायत में लिखा कि 20 से 25 लोग एक प्लॉट मे नमाज पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। ना तो नमाज पढ़ने वाली जगह मस्जिद है और ना ही वहाँ नमाज पढ़ने की अनुमति ली गई है। बिना मस्जिद और अनुमति के नमाज पढ़ने से दूसरे समुदाय के लोगों में भारी रोष है।

क्या कहा पुलिस ने

वहीं इस मामले पर एसएसपी अनुराग आर्य ने एक्स पर शिकायत देख बहेड़ी पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए हैं। जिसपर थाना पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रधान को हिरासत में ले लिया गया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story